नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों के उन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए. आईपीएल का सम्मान कहे जाने वाले ऑरेंज कैप पर अपना नाम लिख दिया.IPL Me Orange Cap Jitane Wale Khiladi तो आज हम बात करेंगे हर उस सीजन में ऑरेंज कैप का खिताब जीतने वाले उन शानदार बल्लेबाजों की तो… चलिए शुरू करते हैं.
(13) केएल राहुल – orange cap in IPL 2020
आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप अपने पास ली भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने… इस आईपीएल सीजन में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 370 रन बनाकर इस सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आईपीएल 2020 में राहुल ने कुल 14 मैच खेले उन्होंने 1 शतक, 5 अर्धशतक, 58 चौके, और 23 छक्कों, और 55.83 की औसत से सबसे ज्यादा 670 रन बनाये. (सर्वश्रेष्ठ-132 नाबाद)
(12) डेविड वॉर्नर – orange cap in IPL 2019
आईपीएल 2019 में यह ऑरेंज कैप अपने नाम किए ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर… डेविड ने IPL 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए.पूरी श्रृंखला में शानदार के बल्लेबाज़ी करते हुये 692 रन बनाए. पूरे आईपीएल 2019 के सीजन में उन्होंने कुल 12 मैच खेले. जहां उन्होंने 1 शतक, 8 अर्धशतक, 57 चौके, 21 छक्कों की मदद से और 69.20 की बेहतरीन औसत से 609 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-100 नॉट आउट)
(11) केन विलियम्सन -orange cap in IPL 2018
आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने न्यूजीलैंड के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियम्सन… केन विलियम्सन ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार तरीके से रिकॉर्ड 735 रन बनाए. आईपीएल 2018 मेंकेन विलियम्सन ने कुल 17 मैच खेले उन्होंने 8 अर्धशतक, 64 चौके, 28 छक्के और 52.40 की औसत से 735 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-84)
(10) डेविड वॉर्नर – orange cap in IPL 2017
आईपीएल 2017 के ऑरेंज कैप के हकदार रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर…आईपीएल 2017 को डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए. पूरे सीजन में 641 रन बनाए. यहा डेविड ने कुल 14 मैचों में 1 शतक, 4 अर्धशतक, 63 चौके, 26 छक्के, और 58.27 की औसत से 641 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-126)
(9) विराट कोहली – orange cap in IPL 2016
आईपीएल 2016 को यह खिताब अपने नाम किया भारतीय टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने. आईपीएल 2016 को RCB की तरफ से खेलते हुए विराट ने रिकॉर्ड तोड़ 973 रन बनाए. विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2016 में कुल 16 मैच खेले. जहा उन्होंने 4 शतक, 7 अर्धशतक, 83 चौक, 38 छक्के और 81.08 की औसत से कुल 973 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-113 रन)
(8) डेविड वॉर्नर – orange cap in IPL 2015
आईपीएल 2015 को ऑरेंज कैप का खिताब ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया. आईपीएल 2015 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 562 रन बनाए. इस सीजन में वॉर्नर ने कुल 14 मैच खेले जहां उन्होंने 7 अर्धशतक, 65 चौके, 21छक्के, और 43.23 के औसत से 562 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-91)
(7) रॉबिन उथप्पा – orange cap in IPL 2014
आईपीएल 2014 के सीजन में यह खिताब अपने नाम किया भारतीय धमाकेदार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने… KKR की तरफ से खेलते हुए. रोबिन ने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए 660 रन बनाए. और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 2014 के सीजन में कुल 16 मैच खेले उन्होंने 5 अर्धशतक, 74 चौके, 18 छक्के, और 44.00 की औसत से 660 रन बनाए.(सर्वश्रेष्ठ-83 नॉट आउट)
(6) माइकल हसी – orange cap in IPL 2013
आईपीएल 2013 के सीजन में यह खिताब अपने नाम किया ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज माइकल हसी…michael hussey ने आईपीएल 2013 के सीजन में CSK की तरफ से खेलते हुए. उन्होंने शानदार तरीके से 733 रन बनाए. यह सीजन में माइकल हसी ने कुल 17 मैच खेले जहां उन्होंने 6 अर्धशतक, 81 चौके, 7 छक्के, और 52.25 की औसत से शानदार 733 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-95)
(5) क्रिस गेल – orange cap in IPL 2012
आईपीएल 2012 के सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए यह ऑरेंज कैप अपने नाम किया वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल. गेल ने आईपीएल 2012 के सीजन में RCB की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाए. ईस सीजन में उन्होंने कुल 15 मैच खेले वहां 14 इनिंग में 1 शतक, 7 अर्धशतक, 46 चौके, 59 छक्के, और 61.08 के औसत से बेहतरीन 733 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-128रन नाबाद)
(4) क्रिस गेल – orange cap in IPL 2011
आईपीएल 2011 के सीजन में यह खिताब अपने नाम किया वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल. आर.सी.बी की तरफ से खेलते हुए सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 608 रन बनाए. क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में कुल 12 मैच खेले जहां उन्होंने 2 शतक, 3 अर्धशतक, 57 चौके, 44 छक्के, की मदद से और 67.55 की औसत से बेहतरीन 108 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-107)
(3) सचिन तेंदुलकर – orange cap in IPL 2010
आईपीएल 2010 के इस सीजन में खिताब अपने नाम किया क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने. आईपीएल 2010 के सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन 618 रन बनाए. तेंदुलकर ने कुल 15 मैच खेले जहां उन्होंने 5 अर्धशतक, 86 चौके, 3 छक्के और 47.53 की औसत से शानदार 618 रन बनाये.
(2) मैथ्यू हेडन – orange cap in IPL 2009
आईपीएल 2009 में सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से खिताब अपने नाम किया ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने. आईपीएल 2009 सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 572 रन बनाए. आईपीएल 2009 में मैथ्यू हेडन ने कुल 12 मैच खेले जहां उन्होंने 5 अर्धशतक, 60 चौके, 20 छक्के, और 52.00 की औसत से 572 रन बनाए.
(1) शॉन मार्श – orange cap in IPL 2008
आईपीएल 2008 में पहले ही सीजन में यह ऑरेंज कैप अपने नाम की ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज शॉन मार्श ने. यह सीजन में शॉन मार्श ने कुल 616 रन बनाए. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए. कुल 11 मैच खेले जहां उन्होंने 1 शतक, 5 अर्धशतक, 59 चौके, 26 छक्कों, की मदद से और 68.44 की औसत से 616 रन बनाए.