आईपीएल के सबसे बड़े रन चेस | IPL Ke Sabse Bade Run Chase

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आईपीएल के कुछ एसे रोमांचक मुकाबलों की जहा बड़े लक्ष्य का पिछा करते हुये शानदार जीत हासिल की.नामुमकीन लग रहे लक्ष्य को कुछ आतिशी परियो के बदौलत सफ़लता से हासिल किया. IPL Ke Sabse Bade Run Chase तो आज हम उन्ही कुछ शानदार मुकाबलों की बात करेंगे…तो चलिए शुरू करते है.


IPL Ke Sabse Bade Run Chase
(1) Rajasthan Royals chase 224 ipl 2020

Highest Run Chase In IPL इस सूची में पहले नंबर पर आती है राजस्थान रॉयल्स की टीम. 27 sep 2020 शारजाह में खेले गए मुकाबले में punjab kings के खिलाफ़ राजस्थान ने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पिछा सफ़लता किया.पहिले बल्लेबाज़ी करते हुये panjab ने KL Rahul (69 रन) और मयंक अग्रवाल के शानदार शतक(106) की मदत से 224 रणों का विशाल लक्ष्य रखा. पर स्मिथ(50) संजू सैमसन(50) राहुल तेवतिया(53) रन की मदद से काफी आसानी से इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. पर इस मैच में सबका ध्यान खींचा राहुल तेवतिया ने जब उन्होंने एक और में 5 छक्के लगाकर इस जीत में अहम योगदान दिया.



(2) Mumbai Indians Chase 218 IPL 2021

इस सूची में दूसरे स्थान पर आती है मुंबई इंडियंस.1 मई 2021 को अरुण जेटली मैदान, दिल्ली में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने यह शानदार प्रदर्शन किया. यहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस(50) मोईन अली(58) और रायुडु(72) के बेहद आक्रामक परियों के बदौलत 20 ओवर में 218 रन बनाए. और मुंबई इंडियंस के सामने 219 रनों का लक्ष्य रख दिया. उसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने काफी शानदार शुरुआत की पर लगातार तीन विकेट गिरने के बाद मुश्किल में लग रही मुंबई इंडियन अपनी तूफानी पारी से जीत दिलाई पोलार्ड ने. यह पोलार्ड ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 6 चौके के और 8 छक्कों की मदद से 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. और यहा मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बड़े रन चेस किये.



(3) Rajasthan Royals Chase 215 IPL 2008

इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है राजस्थान रॉयल्स. 24 अप्रैल 2008 को हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शानदार तरीके से 215 रनों का लक्ष्य का पीछा किया. डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंड्रू साइमंड के शानदार शतक(117) की मदद से राजस्थान के खिलाफ 215 रनों का काफी बड़ा लक्ष्य रख दिया.फिर शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने ग्रेहम स्मिथ(71) रन युसूफ पठान(61) रन के विस्फोटक बल्लेबाजी से 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की.



(4) Delhi Daredevils Chase 208 IPL 2017

IPL ke sabse bade runs chase इस सूची में 4 स्थान पर आती है दिल्ली डेयरडेविल्स. 4 मई 2017 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ बेहतरीन तरीके से 208 रनों के लक्ष्य का पीछा काफी सफलता पूर्ण किया. इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना(77), दिनेश कार्तिक(65), रन की शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया. फिर दिल्ली ने संजू सैमसन(61),ऋषभ पंत(97) के शानदार प्रदर्शन से बेहद आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया.



(5) Kings XI Punjab Chase 206 IPL 2014

इस सूची में पाचवे स्थान पर आती है किंग्स इलेवन पंजाब. 14 मई 2014 को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह शानदार जीत हासिल की. हैदराबाद ने इस मुकाबले में पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन(45), नमन ओझा(79), वॉर्नर(44) रन की मदद से 206 रनों का लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रख दिया. और इसका पीछा करते हुए पंजाब के मनन वोहरा(47), रिद्धिमान साहा(54) और मैक्सवेल(43) की शानदार बल्लेबाज़ी के मदद से 8 गेंद पहले ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.



(6) Chennai Super Kings Chase 206 IPL 2012

Highest Run Chase In IPL इस सूची में 6 स्थान पर आती है चेन्नई सुपर किंग्स. 12 अप्रैल 2012 को चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में RCB के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. मयंक अग्रवाल(45), क्रिस गेल(68), विराट कोहली(57) रनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 206 रनों का लक्ष्य के सामने रख दिया. और इसका पीछा करते हुए CSK के सभी मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपना योगदान देते हुए. 5 विकेट से आसान जीत हासिल की.



(7) Chennai Super Kings Chase 206 IPL 2018

IPL ke sabse bade runs chase इस सूची में सातवे स्थान पर आती है चेन्नई सुपर किंग्स. 25 अप्रैल 2018 को बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में RCB के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की. यहा RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. डी कॉक(53) रन एबी डी विलियर्स(68) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से CSK के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. और इसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने रायडू(82)रन महेंद्र सिंह धोनी (70) रन के आक्रामक पारियों की मदद से आसानी से इस लक्ष्य को पा लिया.



(8) Kings XI Punjab Chase 206 IPL 2014

इस सूची में आठवे स्थान पर आती है किंग्स इलेवन पंजाब. 18 अप्रैल 2014 को अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह बेहतरीन रन चेस किया.ईस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. ड्वेन स्मिथ(66),ब्रैंडन मैकुलम(67) की मदद से पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. और इसका पीछा करते हुए. पंजाब ने मैक्सवेल(95), डेविड मिलर(54) के शानदार पारियों की मदद से आसानी से 7 गेंद पहले और 4 विकेट से मैच जीत लिया.



(9) Kolkata Knight Riders Chase 206 IPL 2019

IPL ke sabse bade runs chase इस सूची में 9वे स्थान पर आती है कोलकत्ता नाइट रायडर्स. 5 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में royal challengers bangalore के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. यहां RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. विराट कोहली(84) एबी डी(63) रन की बदौलत KKR के सामने एक 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पर लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के सभी बल्लेबाजों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. पर खास पारी रही वह आंद्रे रसेल की जहां उन्होंने मात्र 13 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए.और जीत में अहम योगदान दिया.



(10) Chennai Super Kings Chase 203 IPL 2018

इस सूची में दसवे स्थान पर आती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम. 10 अप्रैल 2018 को चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में KKR के खिलाफ खेलते हुए यह शानदार कारनामा कर दिखाया. कोलकत्ता नाइट रायडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत. आंद्रे रसेल ने महज 36 गेंदों में 1 चौका और 11 छक्कों की मदद से बेहतरीन 88 रनों की पारी खेली और उसी के बदौल 203 रनों का लक्ष्य सीएसके के सामने रखा. पर CSK ने काफी शानदार तरीके से यह सभी बल्लेबाजों के योगदान से यह जीत काफी आसानी से हासिल की.



Leave a Comment