नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे शानदार बल्लेबाजों की जिन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं. 20 ओवर के खेल में अर्धशतक बनाना कोई आसान काम नहीं होता. इससे बल्लेबाज की प्रतिभा का पता चलता है. Most Half-Centuries (Fifties) in IPL तो चलिए आज हम देखते हैं उन 10 शानदार बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया…तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) David Warner – 50 IPL Fifties
दोस्तों इस सूची में प्रथम स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ओपनर डेविड वॉर्नर. 2009 से अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले वॉर्नर ने अब तक कुल 148 मुकाबले खेले.
(2) Shikhar Dhawan – 44 IPL Fifties
इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन. 2008 से अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले शिखर धवन ने अब तक 184 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अब तक 44 अर्धशतक लगाए हैं. और शिखर धवन ने अब तक 2 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 55 अर्धशतक लगाए हैं. (आईपीएल 2012,आईपीएल 2019)
(3) Virat Kohli – 40 IPL Fifties
दोस्तों इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली. 2008 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने अब तक 199 मुकाबले खेले हैं.
Most Half-Centuries (Fifties) in IPLजहां उन्होंने शानदार तरीके से 40 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2016 विराट के लिए सबसे बेहतरीन सीज़न रहा.यहा उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये सीजन में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.(4) Rohit Sharma – 40 IPL Fifties
इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के हिट मैन रोहित शर्मा. 2008 से अपने ipl करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक कुल 207 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने अपने जाने-माने अंदाज से 40 अर्धशतक लगाए है. आईपीएल 2016 का सीजन काफी शानदार रहा. यह सीजन में रोहित ने सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक लगाए.
(5) AB.de.Villiers – 40 IPL Fifties
इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज एबी डी विलियर्स. 2008 से आईपीएल खेल रहे एबी डिविलियर्स ने अब तक 176 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. और वहां उन्होंने बेहद कीमती पारियां खेलते हुए 40 अर्धशतक जमाए हैं. Most Half-Centuries (Fifties) in IPL और 20182016 के आईपीएल सीजन एबी डिविलियर्स के लिए सबसे बेहतरीन रहे. यहां उन्होंने दोंनो सीज़न में 55 अर्धशतक लगाये.
(6) Suresh Raina – 39 IPL Fifties
इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं भारतीय धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना. 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना ने अब तक 200 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. जहां बेहद उपयोगी पारियां खेलते हुए उन्होंने और 40 अर्धशतक लगाए हैं. और सुरेश रैना का सबसे शानदार आईपीएल सीजन रहा 2014 में जिसमें उन्होंने पूरे 5 अर्धशतक लगाए.
(7) Gautam Gambhir – 36 IPL Fifties
इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के भूतपूर्व शानदार बल्लेबाज गौतम गंभीर. 2008 से 2018 तक के अपने आईपीएल करियर में गौतम गंभीर ने कुल 154 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने कई बार मैच विनिंग पारी खेलते हुए 36 अर्धशतक लगाए. और 2012 का आईपीएल उनके लिए बेहद खास रहा. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक लगाए है.
(8) Chris Gayle – 31 IPL Fifties
इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल. 2009 से अपने क्रिकेट आईपीएल करियर का आगाज करने वाले क्रिस गेल ने अपने करियर में कुल 140 मुकाबले खेले. और यह उनका आईपीएल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा भी रहा.
Most Half-Centuries (Fifties) in IPL और इस तरह क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 21 अर्धशतक लगाए हैं. और उनका सबसे शानदार सीजन आईपीएल 2012 का यह सीजन में क्रिस गेल ने पूरे 7 अर्धशतक लगाए हैं.(9) Ajinkya Rahane – 28 IPL Fifties
इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाने. 2008 से अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अजिंक्य रहाने ने अब तक 101 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 अर्धशतक लगाए. और 2016 के आईपीएल सीजन में अजिंक्य ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल 6 अर्धशतक लगाए है.
(10) KL Rahul – 25 IPL Fifties
इस स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के शानदार स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल. 2013 से अपनी आईपीएल करियर का आगाज करने वाले राहुल ने आईपीएल में अब तक 88 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने हर सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 अर्धशतक लगाए है. और 2018 और 19 के सीजन राहुल के लिए बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों सीजन में 66 अर्धशतक लगाए.