नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आईपीएल के एक ऐसे अनोखे कारनामे की जो T20 क्रिकेट में काफी कम दिखाई देता है. जहां एक ओवर में बल्लेबाज छक्कों और चौकों की बारिश करते हैं तो. वहीं कुछ शानदार गेंदबाज कभी कभी पूरी ओवर में 1 रन भी नहीं देते. तो आज हम उन्हीं 10 गेंदबाजों की बात करेंगे 10 Bowlers Most Maidens in IPL History जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हो… तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) Praveen Kumar 14 Maiden Overs In IPL
इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के पूर्व मध्यम गति गेंदबाज प्रवीण कुमार. 2008 से 2017 तक के अपने आईपीएल करियर में प्रवीण कुमार ने कुल 119 मुकाबले खेले. जहां 420.4 ओवर डालते हुए. 3,251 रन दिए और 90 विकेट निकाली. और अपने पूरे आईपीएल करियर में प्रवीण कुमार 14 मेडन ओवर डाल चुके है.
(2) Irfan Pathan 10 Maiden Overs In IPL
इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं फिर से एक भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान. 2008 से 2017 तक खेले आईपीएल करियर में इरफान पठान ने कुल 103 मुकाबले खेलते हुए 340.3 ओवर गेंदबाजी की वहां उन्होंने 2,649 रन देकर 80 विकेट भी निकाली. और इसके साथ-साथ अपने आईपीएल करियर इरफान पठान ने कुल 10 मेडन ओवर डालकर इस सूची में दूसरे स्थान पर स्थापित हुए है.
(3) Dhawal Kulkarni 8 Maiden Overs In IPL
इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी. 2008 से 2021 तक के अपने आईपीएल करियर में धवल कुलकर्णी अब तक 91 मुकाबले खेले. और उन मुकाबलों में उन्होंने 293.5 ओवर डालते हुए. 2,426 रन दिए. और 86 विकेट भी निकाल चुके है.और अब तक के आईपीएल करियर में धवल कुलकर्णी ने 8 ओवर मेडन डाल चुके हैं.
(4) Lasith Malinga 8 Maiden Overs In IPL
इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के शानदार गेंदबाज लसिथ मलिंगा. 2009 से 2019 तक के अपने आईपीएल करियर में मलिंगा 122 मुकाबले खेले. और यहां 471.1 ओवर डालते हुए 3,366 रन देकर 170 विकेट निकाले है. और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 8 मेडन ओवर डाल चुके हैं.
(5) Sandeep Sharma 8 Maiden Overs In IPL
इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं भारत के युवा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा. 2013 से 2021 तक संदीप शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 94 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 349.2 ओवर डालते हुए 2,705 रन दिए. और पूरे आईपीएल करियर में संदीप शर्मा ने कुल 8 ओवर मेडन डालें है.
(6) Bhuvneshwar Kumar 8 Maiden Overs In IPL
इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. 2011 से 2021 तक के इस भारतीय टीम के ईस शानदार गेंदबाज ने आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए. कुल 125 मुकाबले खेले जहां 464.3 ओवर डालते हुए 3,389 रन दिए. और अब तक 140 विकेट निकाली है. और अब तक के अपने आईपीएल करियर में भुवनेश्वर कुमार कुल 8 ओवर मेंडन डाल चुके हैं.
(7) Dale Steyn 7 Maiden Overs In IPL
ईस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन. 2008 से 2020 तक अपने आईपीएल करियर में इस शानदार तेज गेंदबाज ने 95 मुकाबले खेले. जहा उन्होंने ने 362.4 ओवर डालते हुए. 2,508 रन दिए. और 97 विकेट भी निकाली. और अपने अब तक के आईपीएल करियर में डेल स्टेन 7 मेंडन ओवर डाल चुके हैं.
(8) Deepak Chahar 6 Maiden Overs In IPL
इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं भारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर.2016 से 2001 तक इस बेहतरीन गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है. आईपीएल में दीपक ने अब तक कुल 54 मुकाबले खेले.जहां 186.4 ओवर डालते हुए. 1,427 रन दिये और 53 विकेट भी अपने नाम की है. और अपने आईपीएल करियर में अब तक 6 मेंडन ओवर डाल चुके हैं.
(9) Amit Mishra 6 Maiden Overs In IPL
इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं भारत के लेगस्पिनर अमित मिश्रा. 2008 से 2021 तक अपने शानदार करियर में अमित मिश्रा ने अब तक कुल 156 मुकाबले खेले. और वहा 540.5 ओवर डालते हुए. 3,980 रन दिए और 166 विकेट भी लिए है. और अब तक अमित मिश्रा अपने आईपीएल के करियर में कुल 6 मेंडन ओवर डाल चुके हैं.
(10) Harbhajan Singh 6 Maiden Overs In IPL
इस सूची में 10वें स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के जाने-माने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह. 2008 से 2021 तक के अपने आईपीएल करियर में हरभजन सिंह कुल 163 मुकाबले खेले. वहा उन्होंने 569.2 ओवर डालते हुए. 4,030 रन दिए और 150 विकेट भी निकाले. और अपने आईपीएल करियर में अब तक हरभजन सिंह 6 मेंडन ओवर डाल चुके है.