आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज | fastest centuries in IPL history

जॉइन - ग्रुप
नमस्कार दोस्तों, आईपीएल ने बहुत कम समय में ह़ी अपनी लोकप्रियता पूरे क्रिकेट जगत में बना ली है. भारतीयों के साथ साथ विदेश के दिग्गज खिलाड़ी भी इस श्रृंखला में खेलते हुए देखे जाते. हर साल कुछ नया रोमांच प्रस्तावित करते हुए आईपीएल आगे ही बढ़ते जा रहा है. और यह रोमांच लाते हैं वह बल्लेबाज जो अपने शानदार बल्लेबाजी से चौकों और  छक्कों की बरसात करते हैं. तो आज हम बात करने जा रहे हैं उनकी लड़कियों की जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाए हैं.तो चलिए शुरू करते है.


(1) Chris Gayle – क्रिस गेल 


इस सूची में 1 नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल. इस बेहद आक्रामक बल्लेबाज ने 23 अप्रैल 2013 में RCB की तरफ से खेलते हुए एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों पर कहर डहाते हुए. केवल 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर .और पूरी पारी में 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए.



(2) Yusuf Pathan – यूसुफ पठान


इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के भूतपूर्व आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान… युसूफ भाई ने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए. Braboume स्टेडियम में mumbai indians के खिलाफ खेलते हुए. 37 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए.



(3) David Miller – डेविड मिलर 


इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज़ डेविड मिलर. ने 6 मई 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए आर.सी.बी के खिलाफ खेलते हुए केवल 38 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.



(4) Adam Gilchrist – एडम गिलक्रिस्ट 


इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट. गिलक्रिस्ट ने 27 अप्रैल 2008 को Deccan Chargers के तरफ़ खेलते हुए. डी वाय पाटील मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.पूरी पारी में उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए.



(5) AB De Villiers – एबी डी विलियर्स 


इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के सबसे घातक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स… एबी ने 14 मई 2016 को RCB की तरफ से खेलते हुए. चिन्नास्वामी मैदान पर गुजरात लायंस के खिलाफ महज 43 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. और पूरी पारी में 52 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए.



(6) David Warner – डेविड वॉर्नर 


इस सूची में छठे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर… डेविड ने 30 अप्रैल 2017 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ की तरफ से खेलते हुए. राजीव गांधी मैदान पर KKR के खिलाफ खेलते हुए केवल 43 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया. और पूरी पारी में 59 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए.



(7) Sanath Jayasuriya – सनत जयसूर्या 


इस सूची में सातवें नंबर पर आते हैं श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनत जयसूर्या… जयसूर्या ने 14 मई 2008 को मुंबई की तरफ से खेलते हुए. वानखेड़े के मैदान पर केवल 45 गेंदों में अपने शतक पूरा कर लिया. और पूरी पारी में 48 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए.



(8) Mayank Agrawal – मयंक अग्रवाल


सूची में आठवें नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल… मयंक अग्रवाल ने 27 अक्टूबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केवल 45 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया. अपनी पूरी पारी में 50 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए.



(9) Murali Vijay – मुरली विजय 


इस सूची में नौवें नंबर पर आते हैं भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय… मुरली विजय ने 3 अप्रैल 2010 को CSK की तरफ से खेलते हुए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. और अपनी पूरी पारी में कुल 56 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्कों की मदद से 127 रन बनाये.



(10) Chris Gayle – क्रिस गेल 


इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं फिर से एक बार जाने-माने वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल… क्रिस गेल ने 6 मई 2015 को RCB की तरफ से खेलते हुए. एम चिन्नास्वामी मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए. केवल 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. और अपनी पूरी पारी में 57 गेंदों में उन्होंने 7 चौके और 12 छक्कों की मदद से 117 रनों की धुआंधार पारी खेली.


Leave a Comment