आईपीएल 2021 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj.


नमस्कार दोस्तों, 2 चरण में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबलों में किन-किन बल्लेबाजों ने शतक लगाने का कारनामा किया है. तो अब तक के इस आईपीएल सीजन में कुल 3 शतक लग चुके हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं. आईपीएल 2021 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj. के बारे में तो…चलिए शुरू करते हैं.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

आईपीएल 2021 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj.
 IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj.

(1) Sanju Samson – 119 Runs

दोस्तों आईपीएल 2021 में पहला शतक लगाया राजस्थान रॉयल्स के कप्तान विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन ने. दोस्तों 12 अप्रैल 2021 को वानखेड़े मैदान, मुंबई में संजू सैमसंग ने यह शानदार पारी खेली. यहां पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

और इसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 119 रन बनाए. पर इस बेहतरीन शतक के बाद भी राजस्थान रॉयल सिर्फ 217 रन ही बना पाई. और ईसी कारण 4 रन से राजस्थान यह मुकाबला हार गई.

 

(2) Jos Buttler – 124 Runs

दोस्तों IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj में दूसरे नंबर पर आते हैं फिर से एक बार राजस्थान रॉयल्स के बेहद आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज जॉस बटलर. 2 मई 2021 को अरुण जेटली मैदान, दिल्ली में जॉस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाया.

इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. और सलामी में बल्लेबाजी करने उतरे जॉस बटलर हैदराबाद के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. यहां जॉस ने केवल 64 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से बेहतरीन 124 रनों की शतकीय पारी खेली. 

और इस पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा. पर इसका पीछा करते हुए हैदराबाद महज 165 रन ही बना पाई. और RR ने यह मुकाबला 55 रनों से जीत लिया.

 

(3) Devdutt Padikkal – 101 Runs (Not Out)

दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे शतक लगाने वाले बल्लेबाज में तीसरा नंबर आता है रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का. 22 अप्रैल 2021 को वानखेड़े मैदान, मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने यह शानदार शतक लगाया.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. और इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली दोनों ने ही आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. यह विराट ने नाबाद 72 रन बनाए. और देवदत्त पडिक्कल ने केवल 52 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इन दोंनो की शानदार साझेदारी के चलते आर.सी.बी ने 10 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया.


(4) Ruturaj Gaikwad – 101 Runs (Not Out)

दोस्तों IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj में 4 स्थान पर आते हैं  चेन्नई सुपर किंग्स के बेहद शानदार ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़. 2 अक्टूबर 2021 को शेख़ जायेद स्टेडियम, अबुधाबी में रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया.

इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. चेन्नई की तरफ़ सलामी में बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज राजस्थान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. यहां रुतुराज गायकवाड़ ने केवल 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से बेहतरीन 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ( रुतुराज गायकवाड़ की जीवन कहानी )



दोस्तों आईपीएल 2021 में शतक लगाने वाले बल्लेबाज | IPL 2021 Me Satak Lagane Wale Ballebaj. यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर पसंद आई हो तो हमें ज़रूर बताये. और अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेअर करे.

Leave a Comment