नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में. पहले कुछ मुकाबले हुए भारत में और सितंबर में बचे हुए मुक़ाबले UAE में खेले जा रहे है. तो आज हम देखेंगे IPL2021 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Gendbaz | आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़. Most Wicket In IPL2021 इन दोनों जगह पर कौन-कौन से गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी से अपना जलवा बिखेरा और पर्पल कैप के दावेदार बने…तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) Harshal Patel – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सूची में पहले स्थान पर आते हैं. RCB के युवा तेज गेंदबाज हषर्ल पटेल. आईपीएल 2021 में हषर्ल पटेल ने अब तक महज 12 मुकाबलों में 8.41 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ 5-27)
(2) Avesh Khan – दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं दिल्ली कैपिटल्स के युवा गेंदबाज आवेश खान. 2017 से अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले आवेश खान के लिये 2021 का सीजन शानदार रहा. यहां उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 7.00 के शानदार इकॉनमी से कुल 21 विकेट निकाली. (सर्वश्रेष्ठ 3-13)
(3) Mohhamad Shami – दोस्तों IPL2021 Me Sabse Jyada Wicket लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी. आईपीएल 2021 में मोहम्मद शमी ने कुल 13 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 7.66 इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम की है. (सर्वश्रेष्ठ 3-21)
(4) Jasprit Bumrah – दोस्तों ईस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह. आईपीएल 2021 में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 12 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 7.59 के इकॉनमी से पूरे 17 विकेट अपने नाम की है. (सर्वश्रेष्ठ 3-36)
(5) Arshdeep Singh – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर आते हैं. पंजाब किंग्स के शानदार तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह. आईपीएल 2021 में अर्शदीप सिंह ने कुल 11 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 8.22 के शानदार इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किये. (सर्वश्रेष्ठ 5-32)
(6) Rashid Khan – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छटे स्थान पर आते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लोकप्रिय गेंदबाज़ राशिद खान. आईपीएल 2021 में राशिद ने कुल 12 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 6.16 के शानदार इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किये. (सर्वश्रेष्ठ 3-36)
(7) Varun Chakravarthy – दोस्तों इस सूची में सातवे स्थान पर आते हैं. KKR के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती. आईपीएल 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 6.73 के इकॉनमी से कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं. (सर्वश्रेष्ठ 3-13)
(8) Yuzvendra Chahal – दोस्तों इस सूची में आठवे स्थान पर आते हैं. RCB के लेगस्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल. इस शानदार गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 7.24 के इकॉनमी से कुल 14 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ 3-11)
(9) Chris Morris – दोस्तों IPL2021 Me Sabse Jyada Wicket लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9 स्थान पर आते हैं. आईपीएल के ईस सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस. आईपीएल 2021 में क्रिस मॉरिस ने कुल 10 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 9.40 के इकॉनमी रेट से कुल 14 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ 4-23)
(10) Rahul Chahar – दोस्तों ईस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं मुंबई इंडियंस के लेगस्पिनर राहुल चहर. आईपीएल 2021 में राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 11 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 7.39 के इकॉनमी से पूरे 13 विकेट अपने नाम की है. (सर्वश्रेष्ठ 4-27)