नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के 14 सीजन में बात करे तो किस टीम ने सबसे जादा स्कोर बनाया है. तो आयपीएल 2021 मे कुल 8 बार 200 के ऊपर स्कोर बन चुका है. और यहा पहिले स्थान पर आती है पंजाब किंग्स की टीम जिसने आईपीएल 2021 मे अब तक का सबसे बडा स्कोर बनाया है. आईपीएल 2021 में सबसे बडा स्कोर बनाने वाली टिमें | IPL 2021 Me Sabse Bada Score Banane wali Team | Highest Score in IPL 2021. तो चलिए दोस्तो देखते है आईपीएल 2021 मे सबसे बडा स्कोर कोनसी कोनसी टीम ने बनाया है… चलिये तो शुरू करते है.
दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Bada Score Banane wali Team सूची में तीसरे स्थान पर आती है संजू सैमसंग की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम. 2 मई 2021 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 220 रनों का शानदार स्कोर बनाया.
यहां राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. जॉस बटलर के धुआंधार बल्लेबाजी करने करते हुए मात्र 66 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी 48 रनों का योगदान दिया. पर इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद महज 165 रन ही बना पाई.
दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Bada Score Banane wali Team में पाचवे स्थान पर आती है और रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस. 1 मई 2021 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में मुंबई ने सी.एस.के के खिलाफ शानदार रनों का पीछा करते हुए 219 रन बनाए.
यहां CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी की रोहित शर्मा 35, क्विंटन डी कॉक 38, कुणाल पंडया 32 और पोलार्ड के नाबाद 87 रनों की मदद से आखिरी गेंद पर यह मुकाबला जीत लिया.
दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Bada Score Banane wali Team सूची में सातवे स्थान पर आती है राजस्थान रॉयल्स की टीम. 12 अप्रैल 2021 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यह स्कोर बनाया. यहां पंजाब ने पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
और इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने केवल 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 119 रनों की शतकीय पारी खेली. और जीत के काफी नजदीक तक ले गए. फिर भी उन्हें 4 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीमों में आठवे नंबर पर आती है विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम. 18 अप्रैल 2021 को एम.ए चिदंबरम स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 204 रन बनाए.
यहां RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. ग्लेन मैक्सवेल 78 रन और ए.बी.डी के 76 रनों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा. और इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 166 नहीं बना पाई और इस तरह RCB ने यह मुकाबला 38 रनों से जीत लिया.
दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Bada Score Banane wali Team के सूची में नवे स्थान पर आती है इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम. 21 अप्रैल 2021 को वानखेडे स्टेडियम, मुंबई में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ उन्होंने स्कोर बनाया.
यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन का विशाल लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर के सामने रखा. इसके जवाब में KKR की तरफ से दिनेश कार्तिक 40, आंद्रे रसेल 54, पैट कमिंस 66 रनों की मदद से 202 रनों तक पहुंची. पर लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. और इस कारण CSK ने यह मुकाबला 18 रनों से अपने नाम किया.