आईपीएल 2021 मे सबसे जादा सिक्स किसके है | IPL 2021 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Ballebaz.

नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट का रोमांच होता है खासकर बल्लेबाजों के कारण मैदान में और TV पर करोड़ों लोग मुकाबला देख रहे होते हैं. तो उनको उम्मीद होती है की छक्के और चौको  की बरसात हो. और यही उम्मीद को पूरा करता हैं इंडियन प्रीमियर लीग. यहां दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज अपने बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरते हैं. दोस्तों आज हम यही बात करेंगे कि आईपीएल 2021 में कौन थे वह 10 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. आयपीएल 2021 मे सबसे जादा सिक्स किसके है | IPL 2021 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Ballebaz…तो चलिए शुरू करते हैं.

आईपीएल 2021 मे सबसे जादा सिक्स किसके है | IPL 2021 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Ballebaz.
IPL 2021 Me Sabse Jyada Six

(1) KL Rahul – तो दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Jyada Six लगाने वाले बल्लेबाजों ने पहले स्थान पर आते हैं पंजाब किंग्स के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल. Ipl2021 में केएल राहुल ने कुल 13 मुकाबले खेलते हुए पूरे 30 छक्के लगाए हैं.

 

(2) Faf du Plessis – दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फाफ डूप्लेसिस आईपीएल 2021 में फाफ डूप्लेसिस ने कुल 16 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने बेहतरीन 23 छक्के लगा चुके.

 

(3) Ruturaj Gaikwad – दोस्तों आईपीएल 2021 मे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं CSK के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़. दोस्तों आईपीएल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने पूरे 23 छक्के लगाए हैं.

 

(4) Glenn Maxwell – दोस्तों इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आक्रामक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल. आईपीएल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक कुल 15 मुकाबले खेले. जहा उन्होंने 21 छक्के लगाए हैं.

 

(5) Moeen Ali दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं CSK के आलराउंडर आंद्रे मोईन अली. आईपीएल 2021 में मोईन अली ने कुल 15 मुकाबले अब तक खेले है. जहां उन्होंने बहोत ही शानदार 19 छक्के अपने नाम किए हैं.

 

(6) Mayank Agarwal – दोस्तों इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं फ़िर से एक बार पंजाब किंग्स के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मयांक अग्रवाल. 2021 के आईपीएल में मयांक अग्रवाल ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने अब तक 18 छक्के लगाए हैं.


(7) Prithvi Shaw – दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Jyada Six लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर आते हैं दिल्ली कैपिटल के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ. आईपीएल 2021 में पृथ्वी शॉ ने अब तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं. इन सात मुकाबलों में उन्होंने 18 छक्के अपने नाम किए हैं.

 

(8) Sanju Samson – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर आते हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन. आईपीएल 2021 में संजू सैमसन ने अब तक कुल 14 मुकाबले खेले है. जहा उन्होंने पुरे 17 सिक्स लगाये है.

 

(9) Ambati Rayudu – दोस्तों इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज अंबाती रायुडू. आईपीएल 2021 में अंबाती रायुडू ने कुल अब तक 16 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने अब तक 17 छक्के लगाये हैं.

(10) Nitish Rana – दोस्तों आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आते हैं. KKR के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ नितेश राना. आईपीएल 2021 में नितेश राना ने कुल 17 मुकाबले खेले है. जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगाकर दसवे स्थान पर स्थापित है.


Leave a Comment