नमस्कार दोस्तों, India Ka Match Kab Hai 2023 इंडिया में क्रिकेट के प्रति बेहद पागलपन नजर आता है. यहा क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है. इसलिए क्रिकेट फैंस इंडियन टीम के मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. तो चलिए उनकी सुविधा के लिए जान लेते हैं. इंडिया का मैच कब है 2023…तो चलिए शुरू करते हैं.
India Ka Match Kab Hai 2023 तो दोस्तों इंडिया अब अपना अगला मुक़ाबला (वनडे) 10 सितंबर 2023 (रविवार) को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जायेगा.
तारीख | 10 सितंबर 2023 |
टीम | इंडिया vs पाकिस्तान. |
समय | दोपहर 3:00 बजे. |
स्टेडियम | प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो. |
➡ एशिया कप भारत कितनी बार जीता है.
पुराने मुक़ाबले –
India Ka Match Kab Hai 2023 तो दोस्तों इंडिया अब अपना अगला मुक़ाबला 01 अगस्त 2023 (मंगलवार) को वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेलेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जायेगा.
तारीख | 01 अगस्त 2023 |
टीम | इंडिया vs वेस्टइंडीज. |
समय | शाम 7:00 बजे. |
मैदान | तरौबा त्रिनिदाद. |
India Ka Match Kab Hai 2023 तो दोस्तों अब इंडिया का मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 01 मार्च 2023 से 05 फरवरी 2023 के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदोर में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से होगी.
India Ka Match अब 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला 1 फरवरी 2023 (बुधवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से होगी.
India Ka Match Kab Hai 2023 अब इंडिया का मैच 29 जनवरी 2023 (रविवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा t20 मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा.
दोस्तों अब एकदिवसीय शृंखला ख़तम होने के बाद india न्यूज़िलेंड के ख़िलाफ़ 3 टी20 मैच की शृंखला खेलेगी. इस का पहला टी20 मुक़ाबला 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को खेला जायेगा. इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कोम्प्लेस,रांची में होगी.
India Ka Match Kab Hai अब india के टीम न्यूज़िलेंड के ख़िलाफ़ 3 एकदिवसीय मैचो की शृंखला का तीसरा और आखरी एकदिवसीय मुक़ाबला खेलेगी. यह मुक़ाबला 24 जनवरी 2023 (गुरूवार) को भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से होलकर क्रिकेट स्टेडियम,इन्दोर में खेला जायेगा.
india टीम न्यूज़िलेंड के ख़िलाफ़ 3 एकदिवसीय मैचो की शृंखला का दूसरा एकदिवसीय मुक़ाबला खेलेगी. इससे हुए पाहिले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने न्यू ज़िलेंड को 12 रनों से मात दी थी. यह मुक़ाबला 21 जनवरी 2023 (शनिवार) को भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से शहीद वीर नारायण सिंग इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जायेगा.