नमस्कार दोस्तों, न्यूजीलैंड सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है. तो चलिए देखते हैं. इंडिया vs साउथ अफ्रीका वनडे मैच कब है | Ind vs Sa Oneday Match Kab Hai…तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों भारतीय टीम के नये कप्तान के.एल राहुल और नए कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम पहली बार एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी.
अब आपको बता दे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबले कब खेले जाएंगे.
(1) इंडिया vs साउथ अफ्रीका का पहला एकदिवसीय मुकाबला 19 जनवरी 2022 को भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से बोलैंड पार्क स्टेडियम, पारल में खेला जाएगा.
(2) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 जनवरी 2022 को भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से बोलैंड पार्क स्टेडियम पारल में खेला जाना है.
(3) इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 23 जनवरी 2022 को केपटाउन के मैदान पर भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा.
अब बात करते हैं इस एकदिवसीय सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की –
भारतीय एकदिवसीय टीम –
(1) के.ल राहुल (कप्तान).
(2) जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).
(3) शिखर धवन.
(4) ऋतुराज गायकवाड.
(5) विराट कोहली.
(6) श्रेयस अय्यर.
(7) सूर्यकुमार यादव.
(8) वेंकटेश्वर अय्यर.
(9) वाशिंगटन सुंदर.
(10) रविचंद्रन अश्विन.
(11) ऋषभ पंत.(विकेटकीपर)
(12) ईशान किशन.(विकेटकीपर)
(13) युजवेंद्र चहल.
(14) भुवनेश्वर कुमार.
(15) दीपक चाहर.
(16) प्रसिद्ध कृष्णा.
(17) शार्दुल ठाकुर.
(18) मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय टीम –
(1) तेम्बा बवुमा (कप्तान).
(2) जुबेर हमजा.
(3) जानेमन मलान.
(4) एडेन मार्कराम.
(5) डेविड मिलर.
(6) रस्सी वैन डेर डूसन.
(7) मार्को जानसेन.
(8) वायने पारनेल.
(9) आदिले फेहलुकवायो.
(10) ड्वेन प्रिटोरियस.
(11) क्विंटन डिकॉक.
(12) कैइल वेरेन्ने.
(13) केशव महाराज.
(14) सिसांदा मगाला.
(15) लुंगी एनगिडी.
(16) कगिसो रबाडा.
(17) तबरेज़ शम्सी.