क्रिकेटर शाहरुख़ खान जीवन कहानी | Cricketer Shahrukh Khan Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम Shahrukh Khan Biography में बात करेंगे भारतीय क्रिकेट में ज़ोरदार दस्तक देने वाले खिलाड़ी जिन्होंने काफ़ी कम समय में ह़ी अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया. 2021 में भारत का MiNi IPL माने जाने वाले सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुये देखा गया. IPL 2021 के पंजाब किंग्स ने उन्हें सबको चौंकाते हुये 5.25 करोड़ में ख़रीद लिया. जी हां हम बात कर रहे है तामिननाडू के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ शाहरुख़ खान की.तो चलिए देखते है शाहरुख़ खान के क्रिकेट सफ़र के बारे में…

Cricketer Shahrukh Khan Biography in Hindi

Shahrukh khan का जन्म 27 मई 1995 को तामिननाडु में हुआ.और हम सब चौक जाते है जब हम “ शाहरुख़ खान ” नाम सुनते है. की वह सुपरस्टार शाहरुख़ खान क्रिकेट में कैसे ? और सूत्रों के अनुसार सुपरस्टार शाहरुख़ खान के नाम से ह़ी उनका यह नाम रखा गया.और ईस 25 वर्षीय आक्रमक क्रिकेटर का पूरा नाम मंसुद शाहरुख़ खान है.


शाहरुख़ खान लिस्टA करियर | Shahrukh Khan List A Career

शाहरुख़ खान ने अपने क्रिकेट करियर की शुरवात की list A मैचों से 2014 में की शाहरुख़ खान ने अपना पहला List A मैच गोवा के खिलाफ़ खेला.तामीननाडू से खेलते हुये शाहरुख़ ने ईस मैच में केवल 9 रन ह़ी बना पाये.वह 9 रन पर नॉटआउट रहे.फरवरी 2021 तक शाहरुख़ खान ने तामिननाडू से कुल 22 मैच खेले.पर केवल 14 इंनिग में ह़ी बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला.यहा शाहरुख़ खान ने 40.00 की औसत और 116.88 के S.R से और 3 अर्धशतक की मदत से 360 रन बनाये.(सर्वश्रेष्ठ-69 नाबाद)



शाहरुख़ खान T20 करियर | Shahrukh Khan T20 Career

2014 में ह़ी शाहरुख़ खान ने अपने T20 करियर का भी आगाज कर दिया.पर यहा पर ईस आक्रामक खिलाड़ी का प्रदर्शन औसतन ह़ी रहा. यहा पर sharukh khan ने अपना पहला T20 मुकाबला भी गोवा team के खिलाफ़ ह़ी खेला.

यहा उन्हें कम ओवर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला.पर इस छोटी सी पारी में sharukh khan ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया.यहा उन्होंने 8 गेंदों में 262.50 के S.R से और 2 चौके और 1 छके की मदत से 21 रन बना डाले.

शाहरुख़ खान ने फरवरी 2021 तक घरेलू T20 मुकाबले में कुल 31 मैच खेले.23 इनिंग में शाहरुख़ खान ने 18.31 के औसत से और 131.39 की S.R से 293 रन बनाये.(सर्वश्रेष्ठ-40 नाबाद)



Shahrukh Khan First-Class Career-शाहरुख़ खान फर्स्टक्लास करियर

2018 में इस आक्रामक खिलाड़ी को तमिलनाडु के रणजी टीम में शामिल कर लिया गया. शाहरुख खान ने अपना पहला घरेलू मैच केरल के खिलाफ खेला.अपने पहले ही मैच में शाहरुख का बल्ला जोरदार तरीके से बोला और उन्होंने पहली इनिंग में 155 गेंदों में 59.35 की स्ट्राइक रेट और 8 चौके और एक छक्के की मदद से 92 रन बनाए.और नॉटआउट रहे.फरवरी 2021 तक शाहरुख खान ने तमिलनाडु से कुल पांच मैच खेले 9 इनिंग में शाहरुख ने 33.00 की औसत से और दो अर्धशतक की मदद से 231 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ 92 नॉट आउट)

Leave a Comment