टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज | Test Cricket 1 paari me 10 Wicket Lene Wale Gendbaj.

नमस्कार दोस्तों, किसी युवा गेंदबाज का सपना होता है कि वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल ले और खासकर टेस्ट मैचों के फॉर्मेट में. पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3 ऐसे गेंदबाज़ हो चुके हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 नहीं बल्कि 10 विकेट निकालने का कारनामा कर दिखाया है.. तो चलिये जान लेते है…टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज | Test Cricket 1 paari me 10 Wicket Lene Wale Gendbaj. तो चलिए देखते हैं.

(1) James Laker – दोस्तों इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं इंग्लैंड के भूतपूर्व स्पिनर जिम लेकर. 1956 में इस शानदार गेंदबाज ने यह कारनामा पहली बार टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कर दिखाया. 26 जुलाई 1956 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले की चौथी पारी में जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के पूरे के पूरे 10 विकेट अपने नाम किये. यहां उन्होंने 51.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 ओवर मेडन डाले और महज 53 रन देकर 10 विकेट अपने नाम की.

जॉइन - ग्रुप

(2) Anil Kumble – दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं भारत के सबसे महान स्पिनर अनिल कुंबले. अनिल कुंबले ने 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया. 4 फरवरी 1999 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में अनिल कुंबले ने यह शानदार प्रदर्शन किया. यहां अनिल कुंबले ने 26.3 और गेंदबाजी करते हुए 9 और मेडन डालें और 74 रन देकर पूरे 10 विकेट अपने नाम किए.

(3) Ajaz patel – दोस्तों इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड की युवा स्पिनर एजाज पटेल. एजाज ने 2021 दिसंबर को भारतीय टीम के खिलाफ यह बेहतरीन प्रदर्शन किया. 3 दिसंबर 2021 को भारत के खिलाफ खेलते हुए वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में यह कारनामा कर दिखाया. यहां पहली पारी में एजाज ने कुल 45.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर मेंडन डालें और 119 रन देकर पूरे के पूरे 10 विकेट अपने नाम पर की. और टेस्ट क्रिकेट की इस अद्भुत रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल किया.



Leave a Comment