धाकड़ बल्लेबाज़ जिन्होंने लगाये है टी20 विश्वकप में सबसे तेज़ शतक | T20 World Cup Sabse Tez 100.

नमस्कार दोस्तों, एकदिवसीय नहीं…टेस्ट क्रिकेट भी नहीं…पर टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का शतक लगाना कोई आसान काम नहीं होता. इसके लिए उस बल्लेबाज को हरे गेंद पर बड़ा शॉट खेलना पड़ता है. और उसमें अपनी विकेट खोने का खतरा भी बना रहता है. फिर भी कुछ बेहतरीन बल्लेबाज ने T20 वर्ल्डकप जैसे महत्वपूर्ण श्रुंखला में बेहद कम गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया है. टी20 विश्वकप में सबसे तेज़ शतक | T20 World Cup Sabse Tez 100.…तो चलिए शुरू करते हैं.

आईपीएल 2024 अपडेट
T20 World Cup Sabse Tez 100.


(1) Chris Gayle – 48 Balls – दोस्तों T20 वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक सूची में पहले स्थान पर आते हैं टी20 क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल. 16 मार्च 2016 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई. में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 48 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया. ईस पारी में गेल ने 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.


(2) Chris Gayle – 57 Balls – दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं फिर से एक बार वेस्टइंडीज के बेहद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल. 11 सितंबर 2007 को जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेल ने महज 57 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया. यहां किस गेल ने केवल 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से शानदार 117 रन बनाए.


(3) Suresh Raina – 60 Balls – दोस्तो T20 World Cup Sabse Tez 100 सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना. 2 मई 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुरेश रैना महज 60 गेंदों में बेहतरीन शतक लगाया. यहां सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.


(4) Ahmad Shezad – 62 Balls – दोस्तों इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद. 30 मार्च 2014 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अहमद शहजाद ने केवल 62 गेंदों में शानदार शतक लगाया. यहां उन्होंने केवल 62 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए.


(5) Tamim Iqbal – 63 Balls – दोस्तों टी-20 वर्ल्ड कप में तेज शतक सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं बांग्लादेश के आक्रामक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल. 13 मार्च 2016 को धर्मशाला के मैदान पर तमीम इकबाल ने ओमान के खिलाफ केवल 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यहां तमीम ने 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए.

Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट