नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा के 264 रनो की ऐतिहासिक पारी के बारे में. और 2014 में बने ईस रिकॉर्ड को इतने सालों के बाद भी कोई भी अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास तक नजर नहीं आता. रोहित शर्मा 264 का रिकॉर्ड | Rohit Sharma Ke 264 Runs तो चलिए विस्तार से देखते हैं इस शानदार पारी के बारे में… तो चलिए शुरू करते हैं.
पर सभी भारतीयों को और विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को श्रृंखला याद रहेगी रोहित शर्मा के 264 रनों के लिए. रोहित शर्मा ने इस श्रृंखला के चौथे मुकाबले में यह शानदार पारी खेली. तो चले विस्तार से देखते हैं.
13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन मैदान, कोलकाता में खेले गए चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अजिंक्य रहाने और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे.
दोनों ने काफी सूझबूझ भरी शुरुआत की पर कुछ समय बाद अजिंक्य रहाने 28 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे. और उसके बाद आए अंबाती रायडू भी जल्दी ही चलते बने. और दूसरी तरफ और रोहित काफी शांति से अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे.
बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित ने शानदार 201 रनों की साझेदारी की. जहां विराट ने 66 रनों की काफी उपयोगी पारी खेली. और अब रोहित शर्मा पूरे लय में दिखाई दे रहे थे.
फिर रोहित ने आखरी के ओवर में रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर ढा दिया. दोनों ने मिलकर मात्र 59 गेंदों में 128 रनों की शानदार साझेदारी की. और पूरी पारी में रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड ब्रेक 264 रन बनाए.
रोहित शर्मा 264 का रिकॉर्ड | Rohit Sharma Ke 264 Runs
Rohit Sharma 264 (रोहित शर्मा 264 रन)
* 50 रन – 72 गेंद.
* 100 रन – 100 गेंद.
* 150 रन – 125 गेंद.
* 200 रन – 151 गेंद.
* 250 रन – 166 गेंद.
* 264 रन – 173 गेंद.
और इसी की मदद से भारतीय टीम ने 404 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया. पर इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 251 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. और यह मुकाबला भारतीय टीम ने 153 रनों से अपने नाम किया. 264 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
रोहित शर्मा 264 का रिकॉर्ड | Rohit Sharma Ke 264 Runs