टी20 विश्वकप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज | Most Wickets In T20 World Cup 2021.

नमस्कार दोस्तों, UAE में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में 2021 में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने हर एक मुकाबले में अहम भूमिका निभाई है. क्योंकि UAE के हर एक मैदान  गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुआ है. तो चलिए देखते हैं कौन है वह बेहतरीन गेंदबाज़ जिन्होंने t20 विश्वकप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट निकाली हो. टी20 विश्वकप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज. T20 World Cup 2021 Me Sabse Jyada Wickets Lene Wale Gendbaz….चलिए शुरू करते हैं.

आईपीएल 2024 अपडेट


(1) Hasaranga De Silva (SL) 16 – दोस्तों इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर हसरंगा डिसिल्वा. इस विश्व कप में हसरंगा ने कुल 8 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 30 ओवर में 156 रन देकर 5.20 के शानदार इकोनॉमी से पूरे 16 विकेट अपने नाम किये. (सर्वश्रेष्ठ-3/9) 

(2) Adam Zampa (Aus) 11 – दोस्तों Most Wickets In T20 World Cup 2021. सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा. इस विश्वकप में एडम ज़म्पा ने कुल 5 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5.73 तरीके बेहतरीन इकोनॉमी और 9.90 के शानदार औसत से पूरे 11 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ- 5/19)


(3) Sabkib Al Hasan (Ban) 11 – दोस्तों इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन. विश्वकप 2021 में शाकिब ने कुल 6 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 22 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 5.59 के इकोनॉमी और 11.18 की औसत से पूरे 11 विकेट निकाली है. (सर्वश्रेष्ठ -4/9)  


(4) Trent Boult (NZ) 11 – दोस्तों T20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के सूची में चौथे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट. 2021 विश्वकप में ट्रेंट बोल्ट ने कुल 6 मुकाबले खेले. जिसमें 23.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.54 के इकोनॉमी और 14.09 के औसत से पूरे 11 विकेट अपने नाम किए हैं. (सर्वश्रेष्ठ- 3/17) 


(5) Dwaine Pretorius (SA) 09 – दोस्तों Most Wickets In T20 World Cup 2021 सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के बेहतरीन मध्यम तेज गति के गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस. इस विश्वकप में प्रिटोरियस कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 14.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.80 के इकोनॉमी में से और 11.22 के औसत से कुल 9 विकेट निकाली. (सर्वश्रेष्ठ -3/17)



Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट