पहला टी20 विश्व कप कौन जीता था | Pehla T20 Vishwa Cup Kisne Jita.

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले T20 वर्ल्डकप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर 2021 को हो चुका है. विश्व क्रिकेट के सभी दिग्गज टीमें इस विश्व कप को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी. इसी के चलते जानते हैं. टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत कब हुई और पहला टी20 विश्व कप कौन जीता था | Pehla T20 Vishwa Cup Kisne Jita. तो चलिए शुरू करते हैं.

आईपीएल 2024 अपडेट
पहला टी20 विश्व कप कौन जीता था | Pehla T20 Vishwa Cup Kisne Jita.

दोस्तों T20 वर्ल्डकप का पहली बार आयोजन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया. इस विश्व कप में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. और 4 ग्रुप बनाकर कुल 27 मुकाबले खेले गए थे. बात करें पहला टी-20 विश्व कप कौन जीता था यह कारनामा कर दिखाया था भारतीय युवा टीमने. महेंद्रसिंग़ धोनी की कप्तानी में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. और फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 रनों से काफी रोमांचक जीत हासिल की.

इस पूरे विश्व कप में भारतीय टीम ने कुल 7 मुकाबले खेले जिसमें 5 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं 01 मुकाबला का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र हार मिली.

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में आगाज किया था 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ पर इस मुकाबले में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. और इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा.

वहीं भारत ने अपना दूसरा मुकाबला खेला 14 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ. यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. इस मुकाबले का नतीजा टाई रहा, पर बॉलआउट में यह मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 141 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान भी केवल इस लक्ष्य की बराबरी कर पाया था.


भारतीय टीम ने अपना तीसरा मुकाबला खेला 16 सितंबर 2007 को न्यूजीलैंड के खिलाफ. इस मुकाबले में भारत को 10 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा. पर इसके जवाब में भारत केवल 180 रन ही बना पाया.


टीम इंडिया ने अपना चौथा मुकाबला खेला 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड टीम के खिलाफ. इस मुकाबले में भारत ने शानदार 18 रनों से जीत हासिल की. यहा भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. (और आपको याद होगा इस मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे.) इसके जवाब में इंग्लैंड ने केवल 200 रन ही बना पाई थी. और इस तरह भारत ने यह मुकाबला 18 रनों से जीत लिया था.


विश्व कप 2007 में भारत ने अपना पांचवां और आखिरी लीग मुकाबला खेला 20 सितंबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 36 रन रनों से यह जीत हासिल की. यहा भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका केवल 116 रन ही बना पाई. और इस तरह भारत ने 37 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


विश्व कप 2007 का सेमीफाइनल भारत ने 12 सितंबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेला. यह सेमीफाइनल भारत ने 15 रनों से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 188 रन बनाए. पर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 173 रन ही बना पाई. और 15 रनों से जीत के चलते भारतीय टीम ने पहले टी20 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया.


पहले विश्वकप के पहले फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला हुआ 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ. और इस बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने 5 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 157 रन ही बनाए. और इस का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 3 गेंद रहते ही 152 रनों पर ऑल आउट हो गई. और इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रचा और टी-20 विश्व कप की पहली विजेता बनी.




आशा करते करते हैं आपके सवाल- पहला टी20 विश्व कप कौन जीता था | Pehla T20 Vishwa Cup Kisne Jita. इसका जवाब मिल गया होगा…धन्यवाद.




Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट