नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल के बारे में अब तक आईपीएल के 14 सीजन हो चुके हैं. 2008 से शुरुआत हुई इस लीग में अब तक किन-किन टीमों ने या खिताब अपने नाम किया है. इसके बारे में हम आज विस्तार से बात करेंगे. मुंबई इंडियंस(5) और चेन्नई सुपर किंग ने (4) बार इस आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. IPL Winners List तो चलिए आज हम हर सीज़न की विजेता के बारे में विस्तार से बात करेंगे…तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) IPL 2008 Winners – Rajasthan Royals
आईपीएल 2008 के सीजन की विजेता बनी थी राजस्थान रॉयल्स की टीम. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग को अंतिम मुकाबले में शानदार तरीके से हराकर आईपीएल 2008 की विनर बनी थी. बात करें IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की तो यह सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली थी महान स्पिनर शेन वार्न ने.
यह सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने कुल 14 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 11 मुकाबले जीते और 3 मुकाबले हारे. और इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे शेन वाटसन जिन्होंने 472 बनाये. और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे सोहेल तनवीर जिन्होंने आईपीएल 2008 में कुल 22 विकेट निकाली.
(2) IPL 2009 Winners – Deccan Chargers
दोस्तों IPL 2009 की विजेता टीम रही डेक्कन चार्जर्स 24 मई 2009 को जोहानेसबर्ग में खेले गये अंतिम मुकाबले में RCB को 6 रन से करारी मात देकर डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स का प्रदर्शन काफी औसत ह़ी रहा था.
यहा उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले. जिसमे से 7 जीते और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पर एडम गिलक्रिस्ट के कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स ने अपने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में काफी बेहतरीन जीत हासिल की.
और ईस सीजन में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने यहां उन्होंने 14 मुकाबलों में 564 रन बनाए. और गेंदबाजी में आरपी सिंह ने सबसे ज्यादा 26 विकेट निकाली.
(3) IPL 2010 Winners -Chennai Super Kings
दोस्तों IPL Cup Winners List का तीसरा सीजन का खिताब अपने नाम किया चेन्नई सुपर किंग्स ने. 25 अप्रैल 2010 को डी वाय पाटील, स्टेडियम मुंबई में एम.एस धोनी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर आईपीएल 2010 का खिताब अपने नाम किया.
आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुल 14 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 7 मुकाबले जीते. और 7 मुकाबले हारे. और ईस सीजन में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए सुरेश रैना ने. रैना ने अपने 14 मुकाबलों में कुल 520 रन बनाए. और गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट निकाली.
(4) IPL 2011 Winners -Chennai Super Kings
आईपीएल का चौथा सीजन भी अपने नाम किया फिर से एक बार चेन्नई सुपर किंग्स ने. 28 मई 2011 को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद शानदार तरीके से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को 58 से मात दी. और दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. IPL 2011 के सीजन में सी.एस.के का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.
यहां उन्होंने कुल 14 मुकाबले में 9 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले हा.रे और आईपीएल 11 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी माइक हसी ने यहां उन्होंने 495 रन बनाए. और गेंदबाजी में कमाल दिखाया रविचंद्रन अश्विन ने ईस सीजन में अश्विन ने 14 मुकाबलों में कुल 25 विकेट अपने नाम की.
(5) IPL 2012 Winners – Kolkata Knight Riders
दोस्तों IPL Winners List पांचवा सीजन जीता गौतम गंभीर की शानदार कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने. 27 मई 2012 को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दी. और पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 2012 के सीजन में के.के.आर का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा.
यह सीजन में के.के.आर ने कुल 16 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 10 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले हारे. और IPL 2012 के सीजन में के.के.आर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए कप्तान गौतम गंभीर ने. यहां उन्होंने 16 मुकाबलों में 590 रन बनाए. और गेंदबाजी में सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 24 विकेट निकाली.
(6) IPL 2013 Winners – Mumbai Indians
IPL 2013 के छठे सीजन में मुंबई इंडियंस ने ये कारनामा कर दिखाया. शुरुआत में रिकी पोंटिंग और बाद में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने काफी लाजवाब प्रदर्शन किया. 26 मई 2013 को ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने CSK को काफी शानदार तरीके से 23 रनों से मात दी. आईपीएल 2013 के सीजन में मुंबई का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा.
यहां मुंबई इंडियंस ने कुल 16 मुकाबले खेले जहां शानदार तरीके से 11 मुकाबलों में जीत हासिल की. और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. ईस सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए रोहित शर्मा ने 18 मुकाबलों में रोहित ने 538 रन बनाए. और सबसे ज्यादा विकेट निकाली हरभजन सिंह(24) और मिचेल जॉनसन(24) ने.
(7) IPL 2014 Winners – Kolkata Knight Riders
दोस्तों IPL Winners List सातवे सीजन में दूसरी बार ये किताब अपने नाम किया कोलकाता नाइट राइडर्स ने. फिर से एक बार गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने 1 जून 2014 को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब के 200 रनों के लक्ष्य को काफी रोमांचक तरीके से हासिल किया. और 3 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया. IPL 2014 में के.के.आर ने कुल 14 मुकाबले खेले.
जहां 9 मुकाबलों में केकेआर ने जीत हासिल की और 5 मुकाबलों में उन्हें हार झेलनी पड़ी. केकेआर की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाएं रोबिन उथप्पा ने यहां उन्होंने 660 रन ठोक दिए. और केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट निकाली सुनील नारायण ने यहां उन्होंने कुल 21 विकेट अपने नाम की.
(8) IPL 2015 Winners – Mumbai Indians
दोस्तों आईपीएल का आठवां सीजन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. 24 मई 2015 को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने CSK खिलाफ 41 रनों की शानदार जीत हासिल की. और दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. IPL Cup Winners List आईपीएल 2015 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
यहां उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले जहां 8 मुकाबले में जीत हासिल की और 6 मुकाबलों में मुंबई इंडियन को ह़ार का मुह देखना पड़ा. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं लेंडी सिममोंस ने यहां उन्होंने 540 रन बनाए. और गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट निकाली लसिथ मलिंगा ने यहां उन्होंने कुल 24 विकेट अपने नाम की.
(9) IPL 2016 Winners – Sunrisers Hyderabad
आईपीएल 2016 का 9 सीजन अपने नाम किया Sunrisers Hyderabad ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 29 मई 2016 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीत हासिल की. और आईपीएल 2016 में हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा यहां.
यहा उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले जहां 8 मुकाबलों में जीत हासिल की और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. और यह सीजन में हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं डेविड वॉर्नर ने यहां उन्होंने शानदार 848 रन बनाए. और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट निकाली भुवनेश्वर कुमार ने यहां उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम की.
(10) IPL 2017 Winners – Mumbai Indians
दोस्तों IPL Winners List का दसवां सीजन तीसरी बार अपने नाम किया मुंबई इंडियन ने 21 मई 2017 को हैदराबाद के मैदान पर एक लोस्कोरिंग मुकाबले में राइजिंग पुणे को 1 रन से हराया और तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस में कुल 14 मुकाबले खेले.
जहा 10 मुकाबलों में जीत हासिल की और केवल 4 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की हार हुई. और मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए पार्थिव पटेल ने यहा उन्होंने 14 मुकाबलों में 395 रन बनाए. और गेंदबाजी में 20 विकेट निकाल कर टॉप पर रहे जसप्रीत बुमराह.
(11) IPL 2018 Winners -Chennai Super Kings
IPL Cup Winners List आईपीएल का 11 वा सीजन जीता तीसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने. 27 मई 2018 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में CSK ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर शानदार जीत हासिल की. और तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता. और आईपीएल 2018 के सीजन में CSK का प्रदर्शन भी शानदार रहा.
यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मुकाबले खेले जहां 9 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले हारे. और यह सीजन में सी.एस.के की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं अंबाती रायडू ने यहां उन्होंने 14 मुकाबलों में 602 रन बनाए. और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 16 विकेट निकाली शार्दुल ठाकुर ने.
(12) IPL 2019 Winners – Mumbai Indians
दोस्तों आईपीएल 2019 का 12 सीजन अपने नाम किया फिर से एक बार मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा करने की मुंबई इंडियंस चौथी बारी थी. 12 मई 2019 को हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में CSK को केवल 1 रन से हराया. और चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया.
IPL 2019 मुंबई इंडियंस ने कुल 14 मुकाबले खेले. जहा उन्होंने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की और 5 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को हार का मुंह देखना पड़ा. आईपीएल 2019 मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं क्विंटन डी कॉक ने यहां उन्होंने कुल 521 रन बनाए. और गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट निकाली जसप्रीत बुमराह ने यहा बुमराह ने 19 विकेट अपने नाम किए.
(13) IPL 2020 Winners – Mumbai Indians
दोस्तों IPL 2020 का तेरावा सीज़न फिर से एक अपने नाम किया मुंबई इंडियंस ने. 10 नवंबर 2020 को दुबई में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने डेक्कन चार्जर्स दिल्ली केपिटल के ऊपर 5 विकेट से काफी आसान जीत हासिल की. और पांचवी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.
IPL Winners List आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मुकाबलों में से 9 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले हारे. और इस सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं ईशान किशन ने यहां उन्होंने 516 रन बनाए. और गेंदबाजी में सबसे सफल रहे जसप्रीत बुमराह यहां जसप्रीत ने कुल 27 विकेट अपने नाम की.
(14) IPL 2021 Winners – Chennai Super Kings
दोस्तों IPL Cup Winners List का 14वे सीजन का खिताब अपने नाम किया चेन्नई सुपर किंग्स ने. 15 अक्टूबर 2021 को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में एम.एस धोनी की कप्तानी में कोलकत्ता नाईट राइडर्स को 27 रनों से हराकर आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया.
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुल 14 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 9 मुकाबले जीते. और 5 मुकाबले हारे. और ईस सीजन में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए रुतुराज गायकवाड़ ने. रुतुराज ने अपने 16 मुकाबलों में कुल 635 रन बनाए. और IPL2021 ऑरेंज कैप के विजेता भी रहे. और गेंदबाजी में हर्शल पटेल ने 15 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 32 विकेट निकाली. और वह भी IPL2021 के पर्पल कैप विनर बने.