most wickets in ODI history in Hindi
इस सूची में प्रथम स्थान पर आते हैं विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन. 1993 से 2011 के बीच इस शानदार श्रीलंकाई गेंदबाज ने कुल 350 मुकाबले खेले. जहां 341 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 18811 गेंद डाली. और 23.8 की औसत और 3.93 के इकोनॉमी से 534 विकेट निकालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. और यहा उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है. (सर्वश्रेष्ठ-7\30)
(2) वसीम अकरम - 502 विकेट
इस सूची में दूसरे स्थान पर आते स्विंग के बादशाह कहे जाने वाली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम. 1984 से 2003 तक के अपने क्रिकेट करियर में वसीम अकरम ने कुल 356 मुकाबले खेले. जहां 351 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 18186 गेंद डाली. जहां 23.52 के औसत से और 3.89 इकोनॉमी से 502 विकेट निकाली है. और उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिया. और इसमें दो बार हैट्रिक लगाने का कारनामा भी कर दिखाया है. (सर्वश्रेष्ठ- 5\15)
(3) वकार यूनुस - 416 विकेट
इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं फिर से एक बार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस. 1990 से 2003 तक अपने क्रिकेट करियर में वकार यूनुस ने कुल 262 मुकाबले खेले.और 258 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 12698 गेंद डाली. यहां वकार यूनुस ने 23. 84 की औसत से और 4.68 के इकोनॉमी से 416 विकेट निकाली है. और वकार ने 13 बार 5 विकेट हॉल लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 7\36)
(4) चामिंडा वास - 400 विकेट
इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के शानदार गेंदबाज चमिंडा वास. 1994 से 2008 तक के अपने करियर में चमिंडा वास ने कुल 322 मुकाबले खेले. जहां 320 इनिंग खेलते हुए 15775 गेंद डाली और वहां उन्होंने 27.53 की औसत और 4.18 के इकोनॉमी से 400 विकेट निकाली. और यहा उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 8\19)
(5) शाहिद अफरीदी - 395 विकेट
इस सूची में पाकिस्तान पर आते हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी. 1996 से 2015 के बीच शाहिद ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 398 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 372 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुये. 17670 गेंद डाली. और 34.51 की औसत और 4.62 के इकोनॉमी से 395 विकेट निकाली.और यहा शाहिद अफरीदी ने 9 बार 5 विकेट हॉल लिया. सर्वश्रेष्ठ- (7\12)
(6) शॉन पोलॉक - 393 विकेट
इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक 1996 से 2008 तक के अपने क्रिकेट करियर में शॉन पोलॉक कुल 303 मुकाबले खेले. जहां 297 इंनिग में गेंदबाज़ी करते हुए. 15112 गेंद डाली. और 24.50 की औसत और 3.67 के इकोनॉमी से 393 विकेट निकाली. वहा शॉन पोलॉक ने 5 बार 5 विकेट हॉल लिया.
(7) ग्लेन मैकग्रा - 381 विकेट
इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा. 1993 से 2007 तक के अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में ग्लेन मैकग्रा ने 250 एकदिवसीय मुकाबले खेले. जहां 248 इनिंग खेलते हुए. 12970 गेंद डाली. जहां उन्होंने 22.02 की औसत और 3.88 के इकोनॉमी से कुल 381 विकेट निकाली. और वहां ग्लेन मैकग्रा ने 7 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 7\15)
(8) ब्रेट ली - 380 विकेट
इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं फिर से एक बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली. 2000 से 2012 तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 221 मुकाबले खेले. जहां 217 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुये. 11185 गेंद डाली. वहां उन्होंने 23.36 की औसत और 4.76 की इकोनॉमी से 380 विकेट निकाली. जहा उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 5\22)
(9) लसिथ मलिंगा - 338 विकेट
इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं श्रीलंका के यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा. 2004 से 2019 के अपने एकदिवसीय करियर में मलिंगा ने कुल 226 मुकाबले खेले. जहां 220 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुये. उन्होंने 10936 गेंद डाली. और वहां उन्होंने 28.87 और 5.35 के इकोनॉमी से कुल 338 विकेट निकाली. जहां उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 6\38)
(10) अनिल कुंबले - 337 विकेट
इस सूची में 10वें स्थान पर आते हैं भारत के महान और सबसे सफल स्पिनर अनिल कुंबले. 1990 से 2007 तक अपने एकदिवसीय करियर में अनिल कुंबले ने कुल 271 मुकाबले खेले. जहां 265 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए अनिल कुंबले ने कुल 14496 गेंद डाली. जहां 30.89 की औसत और 4.30 के इकोनॉमी से कुल 337 विकेट अपने नाम किये. जहां उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 6\12)
0 Comments