World Cup 2023 – Kal Ka Match Kon Jeeta | कल का मैच कौन जीता-वर्ल्डकप 2023

नमस्कार दोस्तों, भारत में क्रिकेट के लिए बेहद पागलपन नज़र आता है. यहां हर छोटे बडे मुकाबलों पर फैन्स की नज़र रहती है कोण मुक़ाबला जीता कोण हारा. तो चलिए आपके सुविधा के लिए जान लेते है कल किसका मुक़ाबला था और किसने मुकाबला जीता. Kal Ka Match Kon Jeeta 2023. तो चलिए शुरू करते है.

आईपीएल 2024 अपडेट

Kal Ka Match Kon Jeeta 2023

दोस्तों, कल 07 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को World Cup 2023 (वर्ल्डकप 2023) का चौथा  मुक़ाबला खेला गया साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बिच.

Kal Ka Match Kon Jeeta

 

यहा साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका 102 रनों से मात दी.

यहा श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने आई साउथ अफ्रीका तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाये. (डीकॉक – 100) (वैन डेर ड्यूसेन- 108 रन) ( एडम मार्क्रम – 106 रन)

इसके जवाब में श्रीलंका ने काफ़ी संघर्ष किया. पर वह लक्ष्य तक नहीं पहुच पाए. श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 326 रन बनाये. ( कुसल मेंडिस – 76 रन ) (असलंका – 79 रन) (शनाका – 68 रन)

केवल 54 गेंदों में 14 चौके और 3 छको की मदत से 106 रन बनाने वाले एडम मार्क्रम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

साउथ अफ्रीका 428/5 (50)
न्यूज़िलेंड 326/10 (44.5)
नतीजा  साउथ अफ्रीका 102 से जीता.

 

FAQ –

[sp_easyaccordion id=”2755″]

 

ज़रूर पढ़े –

 आज किसका मैच है 2023

भारत का अगला मुक़ाबला कब है. 

– आज का मैच किस चैनल पर आएगा.

– आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

एशिया कप 2023 किस चैनल पर आएगा.

पुराने मुक़ाबले –

दोस्तों, कल 01 अप्रैल 2023 (शनिवार) को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में कुल 2 मुक़ाबले खेले गये.

cal ka match kaun jita पहला मुक़ाबला खेला गया पंजाब किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच.

इस मुक़ाबले में पंजाब ने कोलकत्ता को 7 रनों से मात दी(DSL Method). पहले बल्लेबाज़ी कर रही पंजाब ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाये.(भानुका राजपक्षे – 50) (शिखर धवन – 40)

इस लक्ष्य के जवाब में कोलकत्ता का कोई भी बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहा.केवल वेंकटेश अय्यर 34 और आंद्रे रसेल 35 रन ही बना पाए. इसके चलते कोलकत्ता अपने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना पाए.(DSL Method)

अपने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को man of the match चुना गया.

पंजाब 191/5 (20)
कोलकत्ता 146/5 (16)
नतीजा  पंजाब 7 रनों से जीता (DSL Method)

 

वही शाम में दूसरा मुकाबला खेला गया दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स के बिच.

इस मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल को 50 रनों से मात दी.

पहले बल्लेबाज़ी कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रनों का विशाल लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा. यहां लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ़ से काइल मेयर (73) और निकोलस पूरन (36) रनों की पारिया खेली.

इसके जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज़ कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. और मार्क वुड की गेंदबाज़ी के सामने दिल्ली घुटने टेक दिए. इस कारन दिल्ली कैपिटल अपने 20 ओवर में केवल 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई. दिल्ली की तरफ़ डेविड वार्नर (56) और  रेलों रूसो (30) रन बनाये. 

और अपने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लेने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को Man Of The Match चुना गया.

लखनऊ 193/6 (20)
दिल्ली 145/9 (16)
नतीजा  लखनऊ 50 रनों से जीता.

 

दोस्तों कल 15 मार्च 2023 (बुधवार) को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 13वा मुक़ाबला खेला गया. यूपी वॉरियर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर विमेंस के बिच.. इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी. महज 30 गेंदों में 8 चौके और 1 सिक्स की मदत से 46 रनों शानदार पारी खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की बल्लेबाज़ कनिका आहूजा को man of the match चुना गया.

यूपी वॉरियर्स- 135/10 (20)
बैंगलौर 136/5 (18)
नतीजा – बैंगलौर ने 5 विकेट जीता

 

दोस्तों कल 26 फरवरी 2023 (रविवार) को icc womens t20 World Cup 2023 का फाइनल  मुक़ाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस के बिच इस मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने साउथ अफ्रीका विमेंस को 19 रनों से मात दी.

ऑस्ट्रेलिया विमेंस – 156/6 (20)
साउथ अफ्रीका विमेंस  137/(20)
नतीजा – ऑस्ट्रेलिया 19 रनों से जीता.

 

दोस्तों कल 31 अक्टूबर 2022 (सोमवार) T20 World Cup 2022 में एकमात्र मुक़ाबला खेला गया ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बिच इस मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से मात दी.

ऑस्ट्रेलिया – 179/5 (20)

आयरलैंड – 137/10 (18.1)

ऑस्ट्रेलिया 42 रनों से जीता.

पंजाब vs बैंगलोर –

बात करे पंजाब और बैंगलोर के मुक़ाबले की तो यहां पंजाब ने रोमांचक तरीके से यह जित हासिल की.

यहा पंजाब ने टॉस जित कर पाहिले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहिले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने बेहद आक्रामक शुरवात की कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) विराट कोहली (41) दिनेश कार्तिक (32) शानदार परियो ke बदोलत RCB ने पंजाब ke सामने 205 रनों का विशाल स्कोर रखा.

ईस का पीछा करने उतरी पंजाब ने भी शुरवात शानदार की. कप्तान मयांक अग्रवाल (32) शिखर धवन (43) राजापक्षा (43) ने शानदार पारिया खेली. पर फिर भी लक्ष्य से दूर दिख रही पंजाब को रोमांचक जित दिलाई शाहरुख़ खान (24) और 8 गेंदों में 1 चौका 3 छके लगाने वाले ओडियन स्मिथ ने. और शानदार पारी ke लिए स्मिथ को man of the match भी चुना गया.

पुराने मुक़ाबले –

दोस्तों कल 31 अक्टूबर (रविवार) को टी20 वर्ल्डकप 2021 के Supar12 के 2 मुक़ाबले खेले गये. पहला मुक़ाबला खेला गया अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच जहा अफगानिस्तान ने 62 रनों से जीत हासिल की. वही दुसरा मुक़ाबला खेला गया न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच. यहा न्यूज़िलेंड ने भारत पर एकतरफ़ा जीत हासिल की.

बात कर न्यूज़िलेंड और भारत के दुसरे मुक़ाबले की तो यहां न्यूज़िलेंड ने भारत पर एकतरफ़ा जीत हासिल की. यहा न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहिले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम फिर एक बार नियमित रूप से अपनी विकेट गवाते रह़ी. कोई भी बल्लेबाज़ यहा रुक कर खेलने को तैयार नहीं था. आखिर में हार्दिक पंडया(23),रविन्द्र जड़ेजा (26) कुछ रनों के वजह से भारत 110 रनों तक पहुच पाई.

इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़िलेंड ने आसानी से ईस लक्ष्य को पा लिया. न्यूज़िलेंड ने महज 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ईस लक्ष्य को पा लिया. यहा न्यूज़िलेंड के डेरिल मिचेल (49),और कप्तान केन विलियमसन (33) रनों योगदान दिया.

Cal Ka Match Kaun Jita.

दोस्तों कल 7 अक्टूबर को आईपीएल में 2 मुक़ाबले खेले गये. पहला मुक़ाबला खेला गया चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बिच. यहा पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया. वही दुसरे मुक़ाबले में कोलकत्ता ने राजस्थान को 86 रणों से मात दी.

बात करे पहिले मुक़ाबले की तो चेन्नई यहां अपना लगातार 3रा मुक़ाबला हार चुकी है. यहा टॉस जीतकर पंजाब ने पहिले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. और उनका यह फ़ैसला सही साबित हुआ. यहा चेन्नई की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गयी. डूप्लेस्सी (76) शानदार पारी के सिवाय कोई भी बल्लेबाज़ खास कारनामा नहीं कर पाया. और चेन्नई अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 134 रन ह़ी बना पाई.

इसके जवाब में पंजाब ने बेहद आक्रामक शुरवात की कप्तान के.ल.राहुल जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुये दिखाई दिये. राहुल ने महज 42 गेंदों में 7 चौके और 8 सिक्स की मदत से नाबाद 98 रनों की हैरतअंगेज पारी खेली. और ईसी कारण पंजाब ने केवल 13 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 139 रन बनाये.

kal ka match Kon Jeeta 2023

बात करे दुसरे मुक़ाबले की तो यहा राजस्थान ने टॉस जीतकर पहिले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पर यह फैसला गलत साबित हुआ. कलकत्ता के ओपणर ने शानदार 79 रणों की साझेदारी की. यहा शुभमन गिल (54) रण बनाये. तो वैंकटेश अय्यर ने 38 रण बनाये. राहुल त्रिपाठी (21) रणों की मदत से कलकत्ता ने 171 रण बना डाले.

ईसका पिछा करने ऊतरी राजस्थान टिम की शुरवात बेहद खराब रहीं…यशस्वी जैसवाल पहिले ही ओवर में 0 पर आउट हो गये. और बाद में तो विकेट की झडी लग गई. राहुल तेवतिया के 44 रणों के सिवाय कोई भी बल्लेबाज यहा टिक नहीं पाया. और ईसीके चलते 16.1 ओवर मे राजस्थान मात्र 85 रणों पर आँलआउट होगी. और ईस तरह 86 रणों से कलकत्ता ने यह मुकाबला जीत लीया.

Cal Ka Match Kaun Jita 2023

 

दोस्तों कल 6 अक्टूबर को आईपीएल का 52वा मुक़ाबला खेला गया. बैंगलोर और हैदराबाद के बिच. यहा हैद्राबाद ने बेहद रोमांचक जीत हासिल की यहा उन्होंने बैंगलोर को महज 4 रनों से हराकर मुक़ाबला अपने नाम किया.

यहा बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहिले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. और फिर पुरे शृंखला की तरह हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. हैदराबाद की तरफ़ से जेसन रॉय (44), और कप्तान केन विलियमसन (31) रन बनाये. और ईसी कारण हैदराबाद ने अपने 20 ओवर 7 विकेट खोकर केवल 141 रन ह़ी बना पाई.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने भी लड़खड़ाते हुये शुरवात की बैंगलोर के भी समय समय विकेट गिरते है. पर एक तरफ़ से देवदत्त पडीक्कल (41) अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. और उनका अच्छा साथ दे रहे थे मैक्सवेल (40) पर उनके आउट होने के बाद RCB की मुश्किलें बढती गयी. और आखिर में RCB लक्ष्य से केवल 4 रन दूर रह गई. उन्होंने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाये.

दोस्तों कल 24 सितंबर को RCB और CSK इन शानदार टीमों के बीच मुकाबला हुआ. सभी क्रिकेट प्रेमियों को आशा थी कि यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा. पर CSK ने काफी आसानी से इस मुकाबले में 6 विकेट से RCB पर मात की.

 
दोस्तों यह चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पर कुछ समय बाद ऐसा लग रहा था. कि धोनी ने शायद गलत फैसला ले लिया है. क्योंकि RCB की ओपनिंग जोड़ी देवदत्त पादिक्कल (70) और कप्तान विराट कोहली (53) के शानदार 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. पर जैसे ही विराट कोहली आउट हुए. RCB का कोई भी महत्वपूर्ण बल्लेबाज ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सका. और आर.सी.बी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बनाए.
 
इसका पीछा करने उतरी चेन्नई के शुरुआती बल्लेबाजों ने जीत में अहम योगदान दिया. यहां ओपनर ऋतुराज गायकवाड (38), फाफ डू प्लेसिस (31), और रायडू (32) रनों की मदद से काफी आसानी से 11 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली.

Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट