10 बल्लेबाज वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले | Sabse Jyada Six In ODI
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे विश्वक्रिकेट के उन धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने क्रिकेट में जिस शॉट में आउट होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. वही शॉट बार-बार लगाया हो. जी हां हम बात कर रहे हैं सिक्स लगाने वाली शॉट की. तो चलिए जानते हैं. Sabse Jyada Six In ODI (odi me sabse jyada six) एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले TOP 10 बल्लेबाजों के बारे में...तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) Shahid Afridi - 351 Six in ODI
दोस्तों, Sabse Jyada Six In ODI में पहले स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के बेहद आक्रामक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी. 1996 से अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले शाहिद अफरीदी ने 2015 तक कुल 398 मुकाबले खेले. जहां 369 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 351 छक्के लगा चुके हैं. और 2015 को शाहिद अफरीदी ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया. पर अभी वह कई T20 लीग में शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं.
(2) Chris Gayle - 331 Six in ODI
दोस्तों, ईस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के शानदार बल्लेबाज क्रिस गेल. 1999 से अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले वेस्टइंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने 2019 तक कुल 301 मुकाबले खेले. जहां 294 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 331 छक्के लगा चुके हैं. और 2019 में क्रिस गेल एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पर वह आज भी वेस्टइंडीज की तरफ से और कई टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.
(3) Sanath Jayasuriya - 270 Six in ODI
दोस्तों oneday me sabse jyada six सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के भूतपूर्व तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज सनत जयसूर्या. 1989 से अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले जयसूर्या ने 2011 तक कुल 445 एकदिवसीय मुकाबले खेले. जहां 433 इनिंग ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 270 छक्के लगा चुके हैं. और 2011 में सनत जयसूर्या ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पर आपको बता दें 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के जीत में इस खिलाड़ी का हम योगदान रहा है.
(4) Rohit Sharma - 244 Six in ODI
दोस्तों, Sabse Jyada Six In ODI सूची में चौथे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा. 2007 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने 2021 तक कुल 227 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जहां 220 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए कुल 244 छक्के लगा चुके हैं. और आज भी वह भारतीय टीम में शामिल है और आशा है कि वह इस सूची में पहले स्थान प्राप्त करें. और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (264) रोहित के नाम पर है.
(5) MS Dhoni - 229 Six in ODI
दोस्तों, Sabse Jyada Six In ODI सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं भूतपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. 2004 से अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने 2019 तक 350 एकदिवसीय मुकाबले खेले. जहा 297 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 229 छक्के लगा चुके हैं. और 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की भूमिका बजा रहे हैं. और वहां भी अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं. और उन्हीं के कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011वर्ल्ड कप में जीत हासिल की.
(6) Eoin Morgan - 220 Six in ODI
दोस्तों ODI me jyada six सूची में छठे स्थान पर आते हैं इंग्लैंड एकदिवसीय टीम के मौजूदा कप्तान इयोन मॉर्गन. 2006 से अपने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले इयोन मॉर्गन अब तक 246 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. उसमें 228 इंनिग में बल्लेबाजी करते हुए कुल 220 छक्के लगा चुके हैं. और ऐक बात ईसी शानदार खिलाड़ी की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने पहली बार 2019 में वर्ल्ड कप जीता. और आईपीएल में भी वह मौजूदा स्थिति में के.के.आर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं.
(7) AB de Villiers - 204 Six in ODI
(8) Brendon Mccullum - 200 Six in ODI
दोस्तों ईस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के भूतपूर्व विकेटकीपर बेहद आक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम. 2002 से अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाली ब्रैंडन मैकुलम ने 2016 तक कुल 260 मुकाबले खेले. जहां 228 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए पूरे 200 छक्के लगा चुके हैं. 2016 में संन्यास लेने के बाद मैकुलम ने आईपीएल में कुछ शुरुआती सीजन में के.के.आर टीम से खेलते हुए दिखाई दिए. और आईपीएल इतिहास की सबसे पहली सेंचुरी ब्रैंडन मैकुलम के ही नाम पर है.
0 Comments