टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report in Hindi

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट-एकदिवसीय-टी20) में पिच का बेहद महत्व रहता है. कारण इसे देखने और समझने के बाद ही हर टीम अपनी रणनीति बनाती है. और अपने अंतिम 11 खिलाड़ी चुनती है. तो चलिए दोस्तों देखते हैं…टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी – Today Match Pitch Report in Hindi..तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, आज 26 अक्टूबर 2023 (गुरूवार) को वर्ल्डकप 2023 का 25वा मुक़ाबला खेला जायेगा इंग्लैंड और श्रीलंका के बिच. यह मुक़ाबला खेला जायेगा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम,बैंगलोर में. तो चलिए जान लेते है आज के मैच की पिच कैसी रहेगी.

आईपीएल 2024 अपडेट

दोस्तों, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पहले से ही बल्लेबाजों को मदतगार साबित होती है. यहा अब तक कई बड़े हाईस्कोरिंग मुक़ाबले देखने को मिले है. यह पिच बल्लेबाजों को भरपूर मदत करती है.

उसी तरह सुरवात में यहा तेज़ गेंदबाजों को थोड़ी बहोत मदत मिलती है. पर जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है. बल्लेबाज़ी करना बेहद आसान हो जाता है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के एकदिवसीय रिकॉर्ड की बात करे तो….

  • अब तक मैच खेले गये – 39
  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जित – 15
  • पहले गेंदबाज़ी करते हुए जित – 20
  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एवरेज स्कोर – 235
  • दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए एवरेज स्कोर – 218
  • हाई स्कोर – 383/6 (50) भारत vs ऑस्ट्रेलिया
  • लोएस्ट स्कोर – 114/10 (38.5) भारत vs साउथ अफ्रीका
  • Highest score चेस – 329/7 
  • Lowest score डिफेंड –

 

Must Read –

 

पुराने मुकाबले –

दोस्तों, आज 23 अगस्त 2023 (बुधवार) को इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन t20 मैचो की सीरीज का तीसरा और आखरी t20 मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयअनुसार शाम 7:30 बजे से मालहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन में खेला जाएगा.

दोस्तों बात करें मालहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड के बीच की… तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. यहां कई स्कोरिंग t20 मुकाबला देखे जा चुके हैं.

पर मैदान में बड़े स्टैंड ना होने के कारण इस मैदान पर हवाओं का प्रभाव रहता है. और इसलिए यहां तेज गेंदबाजों को शुरवाती ओवर में मदत मिलते है.

पर गेंद पुरानी होने के बाद फिर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में आसानी होती है. इसलिए आशा करते हैं यहां एक बड़ा हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा.

T20 stats –

  • Match – 22
  • 1st Betting won – 08
  • 2nd Betting won – 14
  • Avg 1st inng Score – 151
  • Avg 2nd inng Score – 137
  • Highest Score – 252/3 (20) sco vs ned.
  • Lowest Score – 70/10 (12.3) ire vs ind.
  • Highest Chase – 194/7 (17.4) ire vs sco.
  • Lowest defended – 129/8 (20) HK vs ire.

वेदर रिपोर्ट –

बात करें या की वेदर रिपोर्ट की तो आज 20 अगस्त (रविवार) को यहां का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. और यहा बारिश की संभावना 20% बनी रहेंगी. आशा करते है इस मुक़ाबले बारिश की कोई बाधा नहीं होगी और हमें पुरा मुक़ाबला देखने को मिलेगा.

Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट