आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे | Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega.

नमस्कार दोस्तों, किसी भी टीम मैनेजमेंट के लिए अपनी अंतिम 11 टीम चुनना काफी दिक्कत भरा काम होता है. टीम में सही बैलेंस बनाए रखना यह मुश्किल चुनौती हर टीम मैनेजमेंट के सामने आती है. क्योंकि इससे ही टीम की हार और जीत निश्चित होती है. तो चलिए देखते हैं. आज कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे – Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega...तो चलिए शुरू करते हैं.

आईपीएल 2024 अपडेट

दोस्तों, आज 11 जनवरी 2024 (गुरूवार) को भारत और अफगानिस्तान के बिच 3 टी20 मैचों की सीरिज का पहला टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा. इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में खेला जायेगा. तो चलिए जान लेते है.

भारत टीम –

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जयसवाल.
  • शुभमन गिल.
  • तिलक वर्मा.
  • रिंकू सिंग.
  • जितेश शर्मा.(विकेटकीपर)
  • अक्षर पटेल.
  • कुलदीप यादव.
  • अर्शदीप सिंग.
  • आवेश खान.
  • मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान टीम –

  • इब्राहिम जादरान (कप्तान)
  • अजमतुल्लाह उमरजई.
  • रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर).
  • करीम जनत. नजीबुल्लाह जादरान.
  • मोहम्मद नबी.
  • गुलबदीन नायब.
  • नवीन-उल-हक.
  • फजलहक फारूरी.
  • मुजीब उर रहमान.
  • हजरतुल्लाह जाजई.

Must Read –

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी

कल किसका मैच है.

आज का मैच किस चैनल पर आएगा.

 विश्वकप 2023 में इंडिया का मैच कब-कब है ?

पुराने मुक़ाबले –

पहला मुक़ाबला खेला जायेगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़िलेंड के बिच. और इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार सुबह 10:30 बजे से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जायेगा. तो चलिए जान लेते है. aaj ka match me kon kon khiladi khelega.

ऑस्ट्रेलिया टीम –

  • डेविड वार्नर
  • मिशेल मार्श
  • स्टीवन स्मिथ
  • मार्नस लाबुशेन
  • जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • कैमरून ग्रीन
  • पैट कमिंस (कप्तान)
  • मिशेल स्टार्क
  • जोश हेजलवुड
  • एडम ज़म्पा.

न्यूज़िलेंड टीम –

  • डेवोन कॉनवे
  • विल यंग
  • रचिन रवींद्र
  • डेरिल मिशेल
  • टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर)
  • ग्लेन फिलिप्स
  • मार्क चैपमैन
  • मिशेल सेंटनर
  • मैट हेनरी
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • ट्रेंट बोल्ट

दूसरा मुक़ाबला खेला जायेगा नेदरलैंड्स और बांग्लादेश के बिच यह मुक़ाबला कलकत्ता के इडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जायेगा. aaj ipl me kon kon khiladi khelega.

नेदरलैंड्स टीम –

  • विक्रमजीत सिंह
  • मैक्स ओ’डॉउड
  • कॉलिन एकरमैन
  • बास डी लीडे
  • तेजा निदामानुरु
  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर) 
  • साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
  • लोगान वैन
  • बीक रूलोफ
  • वैन डेर मेरवे
  • आर्यन दत्त
  • पॉल वैन मीकेरेन

बांग्लादेश टीम –

  • तंजीद हसन
  • लिटन दास
  • नजमुल हुसैन शान्तो
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • मेहदी हसन मिराज
  • मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)
  • महमूदुल्लाह
  • नसुम अहमद
  • मुस्तफिजुर रहमान
  • शोरफुल इस्लाम
  • हसन महमूद

Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट