Aaj Ka Match Kaun Jitega नमस्कार दोस्तों, आज खेले जाने वाले मुकाबले में कौन बाजी मारेगा यह जानना है तो यह दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालना बेहद जरूरी होता है. तो चलिए जान लेते हैं पीछले प्रदर्शन के बदौलत आज का मुकाबला अपने नाम करेगा. आज का मैच कौन जीतेगा | Aaj Ka Match Kaun Jitega. .तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, आज 12 सितंबर 2030 (मंगलवार) को एशिया कप 2023 में सुपर-4 का एक शानदार मुकाबला खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच. यह मुकाबला प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा.
तो चलिए जान लेते हैं आज का मैच कौन जीतेगा | Aaj Ka Match Kaun Jitega 2023.
दोस्तों, आपको पता है यह एशिया कप 2023 श्रीलंका में खेला जा रहा है. इस हिसाब से श्रीलंका को श्रीलंका में हाराना कोई आसान काम नहीं और श्रीलंका एशिया कप 2022 की विजेता टीम भी रही है.
पर भारतीय टीम के पिछले कुछ मुकाबला का प्रदर्शन देखते हुए भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज काफी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. और इस एशिया कप में श्रीलंका के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी नहीं खेल रहे हैं.
और भारत और श्रीलंका के बीच पिछले पांच एकदिवसीय मुकाबलों पर नजर डाले तो इन 5 मुकाबलों में से 4 मुकाबले भारत ने अपने नाम किया. वहीं श्रीलंका केवल एक मुकाबला ही जीत सका है.
इन सभी चीजों का आकलन करें तो इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. तो हमारे हिसाब से यह मुकाबला भारत अपने नाम करेगा.
भारत-श्रीलंका हेड डू हेड – (एकदविसीय)
- मैच – 165
- भारत जीता – 96
- श्रीलंका जीता – 57
- टाई – 01
- बेनतीजा – 11
भारत-श्रीलंका हेड डू हेड – (एशिया कप)
- मैच – 10
- भारत जीता – 09
- श्रीलंका जीता – 10
- टाई – 00
- बेनतीजा – 00
भारत-श्रीलंका आखरी 5 एकदिवसीय –
- मैच – 05
- भारत जीता – 04
- श्रीलंका – 01