आज का मैच किस चैनल पर आएगा | Aaj Ka Match Kaun Se Channel Par Aayega.

नमस्कार दोस्तो, जिस लीग का इंतजार भारत में ही नहीं पुरे विश्व में होता है. वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 31 मार्च 2023 से हो चूका है. तो चलिए विस्तार से जानते है. इस शानदार लीग के मुक़ाबले आप कहा देख सकते है. आज का मैच किस चैनल पर आएगा | Aaj Ka Match Kaun Se Channel Par Aayega. तो चलिये शुरू करते है.

दोस्तों, आईपीएल 2023 के टीवी के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है और OTT (APP) के अधिकार (Viacom18 Media Pvt. Ltd) वायकॉम 18 नेटवर्क के पास है. इस लिए आज 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) को आईपीएल 2023 का पहला मुक़ाबला खेला जायेगा चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बिच…यह मुक़ाबला आप देख सकते हो.

TV – Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1

App – jio cinema app

पुराने मुकाबले –

 

दोस्तों आज 22 नवंबर 2022 (मंगलवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बिच तीसरा टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा. इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार दोपहर 12:00 बजे से मैक्लीन पार्क नेपियर में होगी.

तो चलिए इस शानदार और रोमांचक मुकाबलों का मज़ा आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर ले सकते है.जान लेते है…तो चलिए देखते है…Aaj Ka Match Kaun Se Channel Par Aayega.

तो दोस्तों, भारत और न्यूज़िलेंड शृंखला के प्रसारण अधिकार भारत के किस भी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास नहीं है. पर फिर भी आप इन मुकाबलों को DD Sports चैनल पर देख सकते है. बात करे मोबाइल app की तो इस शृंखला के प्रसारण अधिकार Amazon Prime Video के पास है. इस के लिए आपको Amazon Prime Video app डाउनलोड करना होगा. और इनका subscription पैक खरीदना होगा.

(1) DD Sports – TV

(2) Amazon Prime Video – Mobile

दोस्तो आईपीएल 2021 के सीधा प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. और ईस बार आप आईपीएल 2021 लगभग 8 भाषाओं में इन मुकाबलों का आनंद लूट सकते हैं.

पर हम प्रमुख हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के बारे में बात करेंगे. तो आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर आईपीएल 2021 के मुकाबलो का मजा हिंदी भाषा में ले सकते हैं. और अंग्रेजी भाषा में आपको मुकाबले देखने को मिलेंगे स्टार स्पोर्ट्स 2 पर.

दि अगर आप मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो (Sony live) सोनी लिव एप्प पर भी देख सकते हो. अगर आप जिओ के कस्टमर हो तो आप जियो टीवी पर भी इस शानदार मुकाबले का मजा उठा सकते हो.

4 अगस्त को दूसरा मुकाबला खेला जाना है बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला.पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला के पूरे 5 मैच ढाका स्टेडियम में खेले जाएंगे. और यह मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे से खेले जाएंगे.

यह मुकाबले आप भारत में किसी भी चैनल पर देख सकते है ? तो इसका जवाब है कि भारत के किसी भी स्पोर्ट चैनल पर यह मुकाबले को नहीं देखे जा सकता. हां अगर आपको देखना ही है तो आप Play Store से fancode App डाउनलोड कर सकते हैं. और यह सीरीज का पास खरीद कर आप सभी मुकाबलों का मजा उठा सकते हैं.

दोस्तों 13 जुलाई 2021 से भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है. और यहां एकदिवसीय मुकाबलों के बाद तीन टी-20 मुकाबले में खेले जाने हैं. यह सीरीज भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं ? तो इसका सीधा प्रसारण आप भारत में 4 चैनल पर देख सकते हो.

पहला – Sony Ten 1 इंग्लिश 

दूसरा – Sony Ten 3 पर हिंदी में 

तीसरा – Sony Ten 4 – पर तेलुगु और तमिल में 

चौथा – Sony Six – फिर से इंग्लिश पर देखने का मिल जाएगा.

इस तरह डीडी स्पोर्ट्स पर भी आपको यह सीरिज देखने को मिलेगी. अगर मोबाइल पर देखने की बात करें तो आप यह मुकाबला लाइव देख सकते हो (Sony live) सोनी लिव एप्प यहां आपको सबसे पहिले सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा.

Leave a Comment