आज का मैच कौन जीता | Aaj Ka Match Kon Jita | Aaj ka Match kaun Jita.

नमस्कार दोस्तों, पूरी दुनिया में क्रिकेट के प्रति एक अलग ही जुनून है. किसी भी देश का हो वह अपने पसंद तक टीम और खिलाड़ी को खेलते हुए देखना चाहता है. और आज खेले गए मैच में कौन सी टीम हारी है कौन सी टीम जीती यह भी जानना चाहता है. तो चलिए आपकी सुविधा के लिए जान लेते हैं. आज का मैच कौन जीता | Aaj Ka Match Kon Jita | Aaj ka Match kaun Jita …तो चलिए शुरू करते हैं. 

दोस्तों आज 22 नवंबर 2022 (मंगलवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बिच 3 टी20 मैचों की शृंखला का तीसरा और आखरी मुक़ाबला खेला गया..यह मुक़ाबला बारिश के चलते पुरा नहीं हो सका.इस कारन इस मुक़ाबले को रद्द करना पड़ा.

यहा न्यूज़िलेंड ने टॉस जीतकर पाहिले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 गेंदों में 10 विकेट खोकर 160 रन बनाये. न्यूज़िलेंड की तरफ़ से विकेटकीपर डेव्हन कॉनवे (59) और ग्लेंन फिलिप्स (54) रन बनाये. और गेंदबाज़ी में भारत की तरफ़ से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किये.

इसके जवाब में भारतीय टीम केवल 9 ओवर ही बल्लेबाज़ी कर पायी…इस 9 ओवर में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 75 रन बनाये. कप्तान हार्दिक पंड्या (30) रन बना कर नाबाद रहे.

न्यूज़िलेंड  160/10 (19.4) 
भारत 75/4 (09)
नतीजा  Match tied (DLS method)
  

 

 दोस्तों आज 30 अक्टूबर 2022 (रविवार) को टी20 वर्ल्डप 2022 का आज के दिन का आखरी मुक़ाबला खेला गया भारत और साउथ अफ्रीका के बिच.

बात करे इस मुक़ाबले की तो यह भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाहिले बल्लेबाज़ी करते हुये 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 133 रन ही बना पाई.

इस के जवाब में साउथ अफ्रीका काफ़ी लड़खड़ाते हुए 19.4 ओवर में लक्ष्य को पा लिया. यहां अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाये.

भारत   133/9 (20)
साउथ अफ्रीका   137/5 (19.4)
विजेता अफ्रीका 5 विकेट से जीता.

 

दोस्तों, आज 30 अक्टूबर 2022 (रविवार) को टी20 वर्ल्डकप में दोपहर 12:30 बजे मुकाबला खेला गया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से मार दी.

यहां नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 91 रन ही बना पाई.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 13.5 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया.

 

दोस्तों आज आज 30 अक्टूबर 2022 (रविवार) को टी20 वर्ल्डकप में सुबह 8:30 बजे मुकाबला खेला गया बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 3 रनों से मात दी.

यहा बांग्लादेश टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाये. इस के जवाब में जिम्बाब्वे में 20 ओवर 8 विकेट खोकर 148 रन ही बनाये.

 

Leave a Comment