आज के मैच में भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | Aaj Ke Match Me Bhartiya Team Me Kaun Kaun Khiladi Khelenge.

नमस्कार दोस्तों, भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है. यहां क्रिकेट के प्रति लोगों में बेहद पागलपन नजर आता है. इसी कारण भारतीय टीम का कोई भी मुकाबला क्रिकेट प्रेमी छोड़ना नहीं चाहते. और इस मुकाबले में भारतीय टीम कौन-कौन से खिलाड़ी के साथ खेलेगी यह जानना भी पसंद करते हैं. तो चलिए आप के सुविधा के लिए जान लेते है. आज के मैच में भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | Aaj Ke Match Me Bhartiya Team Me Kaun Kaun Khiladi Khelenge..तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों आज 2 नवंबर 2022 (बुधवार) को भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप 2022 में अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलने जाएगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

तो चलिए देखते हैं आज के मुकाबले के लिए भारतीय टीम –

(1) रोहित शर्मा.(कप्तान)

(2) केएल राहुल. 

(3) विराट कोहली. 

(4) सूर्यकुमार यादव. 

(5) हार्दिक पांड्या.  

(6) दिनेश कार्तिक.(विकेटकीपर)

(7) अक्षर पटेल. 

(8) रविचंद्रन अश्विन. 

(9) भुवनेश्वर कुमार. 

(10) मोहम्मद शमी. 

(11) अर्शदीप सिंह.

Leave a Comment