आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे | Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega.

नमस्कार दोस्तों, किसी भी टीम मैनेजमेंट के लिए अपनी अंतिम 11 टीम चुनना काफी दिक्कत भरा काम होता है. टीम में सही बैलेंस बनाए रखना यह मुश्किल चुनौती हर टीम मैनेजमेंट के सामने आती है. क्योंकि इससे ही टीम की हार और जीत निश्चित होती है. तो चलिए देखते हैं. आज कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे – Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega...तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, आज 29 मई 2023 (सोमवार) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा.

यह फाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स के बिच यह मुक़ाबला खेला जायेगा शाम 7:30 बजे से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में. तो चलिए जान लेते है. Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega.

गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स.

गुजरात टाइटन्स

  • रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
  • शुभमन गिल.
  • विजय शंकर.
  • हार्दिक पंड्या (विकेटकीपर)
  • डेविड मिलर.
  • राहुल तेवतिया.
  • रशीद खान.
  • नूर अहमद.
  • मोहम्मद शमी.
  • मोहित शर्मा.
  • दासुन शनाका.


चेन्नई सुपर किंग्स

  • रुतुराज गायकवाड़.
  • डेवोन कॉनवे.
  • शिवम् दुबे.
  • अजिंक्य रहाने.
  • अम्बाती रायडू.
  • रविंद्र जड़ेजा.
  • महेंद्रसिंह धोनी. (C/W)
  • दीपक चाहर.
  • तुषार देशपांडे.
  • महेश तीक्षणा.
  • मथीशा पथिराना.

 

पुराने मुक़ाबले –

दोस्तों, आज 09 अप्रैल 2023 (रविवार) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुल 2 मुक़ाबले खेले जायेंगे. पहला मुक़ाबला खेला जायेगा गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच यह मुक़ाबला खेला जायेगा दोपहर 3:30 बजे से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में. तो चलिए जान लेते है. Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega

गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स

गुजरात टाइटन्स –

  • रिद्धिमान साहा
  • शुभमन गिल
  • साईं सुदर्शन
  • विजय शंकर 
  • डेविड मिलर
  • राहुल तेवतिया
  • रशीद खान (कप्तान)
  • मोहम्मद शमी 
  • यश दयाल 
  • अल्जारी जोसेफ





कोलकाता नाइट राइडर्स –

  • रहमानुल्लाह गुरबाज़ (w)
  • वेंकटेश अय्यर
  • मनदीप सिंह
  • नितेश राना (c)
  • रिंकू सिंह 
  • आंद्रे रसेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • सुनील नारायण
  • उमेश यादव
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • वरुण चक्रवती
  • सुयश शर्मा

 

वही दूसरा मुक़ाबला खेला जायेगा सनराइज हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बिच इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद में होगी.

सनराइज हैदराबाद और पंजाब किंग्स

सनराइज हैदराबाद

  • अनमोलप्रीत सिंग
  • मयांक अग्रवाल 
  • राहुल त्रिपाठी
  • एडन मार्करम (c)
  • हैरी ब्रूक
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अब्दुल समद 
  • अदिल रशीद
  • उमरान मलिक
  • भुवनेश्वर कुमार
  • टी.नटराजन

पंजाब किंग्स

  • प्रभसिमरन सिंह
  • शिखर धवन (c)
  • भानुका राजपक्षे
  • जितेश शर्मा (w)
  • सिकंदर रजा
  • सैम कुर्रन
  • नेथन एलिस
  • हरप्रीत बरार
  • राहुल चहल 
  • अर्शदीप सिंह
  • ऋषि धवन

दूसरा मुकाबला खेला जायेगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बिच. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम,बैंगलोर में खेला जायेगा. तो चलिए देखते है. Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर vs मुंबई इंडियंस –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

  • फाफ डू प्लेसिस (कप्तान)
  • फिन एलन
  • विराट कोहली,
  • महिपाल लोमरोर
  • माइक ब्रेसवेल
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • शाहहबाज अहमद
  • हर्षल पटेल
  • करन शर्मा
  • रीस टॉप्ले
  • मोहम्मद सिराज.

मुंबई इंडियंस

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • सूर्यकुमार यादव.
  • तिलक वर्मा.
  • कैमरून ग्रीन.
  • टिम डेविड.
  • ऋतिक शौकीन.
  • जोफ्रा आर्चर.
  • कुमार कार्तिकेय.
  • अरशद खान.
  • जेसन बेहनडॉर्फ.

दोस्तों, आज 02 अप्रैल 2023 (रविवार) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुल 2 मुक़ाबले खेले जायेंगे.

पहला मुकाबला खेला जायेगा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बिच. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से राजीव गाँधी स्टेडियम,हैदराबाद में खेला जायेगा. तो चलिए जान लेते है. Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega

हैदराबाद vs राजस्थान

हैदराबाद –

  • अभिषेक शर्मा.
  • मयंक अग्रवाल.
  • राहुल त्रिपाठी.
  • हैरी ब्रूक.
  • ग्लेन फिलिप्स. (wk)
  • वाशिंगटन सुंदर.
  • अब्दुल समद.
  • भुवनेश्वर कुमार. (c)
  • आदिल राशिद.
  • उमरान मलिक.
  • टी नटराजन.

राजस्थान

  • यशस्वी जायसवाल
  • जोस बटलर
  • देवदत्त पडिक्कल
  • संजू सैमसन (c & wk)
  • शिमरॉन हेटमेयर
  • रियान पराग
  • रविचंद्रन अश्विन
  • ओबेड मैककॉय
  • ट्रेंट बोल्ट
  • युजवेंद्र चहल
  • कुलदीप सेन

 

दोस्तों, आज 17 मार्च 2023 (रविवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बिच 3 टी20 मैचों की शृंखला का दूसरा टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपाई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा. तो चलिए जान लेते है. Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega

भारत vs न्यूज़िलेंड –

भारतीय टीम –

(1) ईशान किशन.(विकेटकीपर)

(2) शुभमन गिल.

(3) राहुल त्रिपाठी.

(4) सूर्यकुमार यादव.

(5) हार्दिक पांड्या.

(6) दीपक हूडा.

(7) वाशिंगटन सुन्दर.

(8) कुलदीप यादव.

(9) शिवम् मावी.

(10) उमरान मलिक.

(11) अर्शदीप सिंग.


न्यूज़िलेंड टीम –

(1) डिवोन कोनवे (विकेटकीपर)

(2) फिन एलेन.

(3) मार्क चैपमैन.

(4) डेन क्लीवर.

(5) ग्लेन फिलिप्स.

(6) डेरिल मिशेल.

(7) मिशेल ब्रेसवेल.

(8) मिशेल सेंटनर.

(9) लौकी फर्गुसन.

(10) हेनरी शिपले.

(11) बला टिकनर.

दोस्तों, आज 6 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का 52वा मुकाबला खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच. तो देखते हैं आज के मुकाबलों में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

आरसीबी में आज कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे?

(1) विराट कोहली (कप्तान)

(2) देवदत्त पड्डिकल 

(3) शिखर भारत (विकेटकीपर)

(4) ग्लेन मैक्सवेल

(5) एबी डिविलियर्स

(6) डेनियल क्रिश्चियन

(7) जॉर्ज गार्टन

(8) शहाबाज़ अहमद 

(9) हर्शल पटेल 

(10) मोहम्मद सिराज

(11) युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद में आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे?

(1) जेसन रॉय

(2) वृद्धिमान सहा

(3) केन विलियमसन

(4) प्रियम गर्ग

(5) अभिकेश शर्मा

(6) अब्दुल समद

(7) जैसन होल्डर

(8) राशिद खान

(9) भुवनेश्वर कुमार

(10) उमरान मलिक

(11) सिद्दार्थ कौल

दोस्तों, आज 5 अक्टूबर को आईपीएल2021 का 51 वां मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच. तो देखते हैं दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

मुंबई इंडियंस में आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

(1) रोहित शर्मा (कप्तान) 

(2) ईशान किशन (विकेटकीपर) 

(3) सूर्यकुमार यादव

(4) सौरभ तिवारी

(5) केरन पोलार्ड

(6) हार्दिक पांड्या

(7) जेम्स नीशम 

(8) नाथन कूल्टर नाइल

(9) जयंत यादव 

(10) जसप्रीत बुमराह 

(11) ट्रेंट बौल्ट 

राजस्थान रॉयल्स में आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

(1) यशस्वी जैस्वाल 

(2) संजू सैमसंग (कप्तान-विकेटकीपर) 

(3) शिवम दुबे 

(4) ग्लेन फिल्लिप्स 

(5) डेविड मिलर 

(6) राहुल तेवतिया 

(7) श्रेयस गोपाल 

(8) कुलदीप यादव 

(9) मुस्तफिजुर रहमान 

(10) चेतन साकरीया

दोस्तों आज 4 अक्टूबर (सोमवार) को इंडियन प्रीमियर लीग का 50वा मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के अंक तालिका के पहले और दूसरे स्थान पर टीमों के बीच चेन्नई सुपर किंग्सऔर दिल्ली कैपिटल्स के बीच. तो देखते हैं आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

चेन्नई सुपर किंग में आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

(1) रुतुराज गायकवाड़

(2) फाफ डू प्लेसी

(3) रोबिन उथप्पा

(4) मोईन अली

(5) अम्बाती रायडू

(6) महेंद्रसिंह धोनी

(7) रविन्द्र जड़ेजा

(8) ड्वेन ब्रावो

(9) शार्दुल ठाकुर

(10) दीपक चाहर

(11) ज़ोश हैज़लवुड

दिल्ली कैपिटल में आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे.

(1) पृथ्वी शॉ

(2) शिखर धवन

(3) श्रेयस अय्यर

(4) रिषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)

(5) रिपल पटेल

(6) शिमरोन हेटमायर

(7) अक्षर पटेल

(8) रविचंद्रन अश्विन

(9) कगिसो रबाडा

(10) आवेश खान

(11) अनरीच नोर्तजे

Leave a Comment