आज किस क्रिकेटर का जन्मदिन है | Aaj Kis Cricketer Ka Birthday Hai

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आपके के पसंदीदा क्रिकेटर का जन्मदिन कब आता है. वैसे तो रोज किसी की ना किसी क्रिकेटर का जन्मदिन होता ही है. तो चलिये नज़र डालते है. आज किस क्रिकेटर का जन्मदिन है | Aaj Kis Cricketer Ka Birthday Hai…तो चलिए शुरू करते हैं.

तो दोस्तों आज 5 अक्टूबर 2021 को 2 आंतराष्ट्रीय क्रिकेटर का जन्मदिन है.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

Washington Sundar Brithday – 5 Oct 1999. आज जन्मदिन है भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. आज जन्मदिन है वाशिंगटन सुंदर का. आज ही के दिन 5 अक्टूबर 1999 को डीडीगुल, तमिलनाडु में वाशिंगटन सुंदर का जन्म हुआ था.

Madhav Apte Brithday – 5 Oct 1932. दोस्तों आज भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भूतपूर्व खिलाड़ी स्वर्गीय माधवराव आपटे का जन्मदिन है. माधव राव आप्टे का जन्म 5 अक्टूबर 1932 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.

दोस्तों आज 4 अक्टूबर को भारत और विश्व क्रिकेट के पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन है. उनमें एक भारतीय महिला क्रिकेटर भी है.

Rishabh Pant Brithday – 4 Oct 1997. दोस्तों आज भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर और बेहतरीन बल्लेबाज रिषभ पंत का जन्मदिन है. आज ही के दिन 4 अक्टूबर 1997 को ऋषभ पंत का जन्म और उनकी उत्तराखंड में हुआ था.

Arundhati Reddy Brithday – 4 Oct 1997 दोस्तों आज भारतीय महिला खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी का भी जन्मदिन है. अरुंधति का जन्म आज के ह़ी दिन 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था.

Adam Markram Brithday – 4 Oct 1994. दोस्तों आज के दिन साउथ अफ्रीका के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज और फिलहाल में पंजाब किंग के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडम मार्करम का जन्मदिन है. आज ही के दिन 4 अक्टूबर 1994 को सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका में उनका जन्म हुआ था.

Akhila Dhananjaya Brithday- 4 Oct 1993 दोस्तों आज जन्म हुआ था श्रीलंका के युवा स्पिनर अकिला धनंजय का. आज ही के दिन 4 अक्टूबर 1993 को पनादुरा, श्रीलंका में अकिला धनंजय का जन्म हुआ था.

Chris Jordan birthday – 4 Oct 1988. दोस्तों आज इंग्लैंड के मध्यम गति के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का जन्मदिन है. आज ही के दिन 4 अक्टूबर 1988 को Christchurch, Barbados में क्रिस जॉर्डन का जन्म हुआ था.

दोस्तों आज 2 अक्टूबर को विश्व क्रिकेट के तीन खिलाड़ियों का जन्मदिन है.

Praveen Kumar Brithday- 2 Oct 1986. दोस्तों आज भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज रहे प्रवीण कुमार का बर्थडे है. आज ही के दिन 2 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में प्रवीण कुमार का जन्म हुआ था.

Tom Moody Brithday – 2 Oct 1965. दोस्तों आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और सनराइजर्स हैदराबाद की हेड कोच टॉम मूडी का जन्मदिन है. आज के ही दिन 2 अक्टूबर 1965 को एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में टॉम मूडी का जन्म हुआ था.

jastin camp Brithday – 2 Oct 1977. दोस्तों आज साउथ अफ्रीका के भूतपूर्व ऑलराउंडर जस्टिन कैंप का जन्मदिन है. आज के दिन 2 अक्टूबर 1977 को QueenStown, साउथ अफ्रीका में जस्टिन कैंप का जन्म हुआ था.

Leave a Comment