नमस्कार दोस्तों, टी20 के लोकप्रियता के बाद अब क्रिकेट और भी छोटे फॉर्मेट की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है मतलब की T10 क्रिकेट की तरफ और अबूधाबी में t10 लीग के छठे सीजन का आगाज भी होने जा रहा है. और यह लीग काफी कम दिनों में काफी लोकप्रिय हुई है. तो चलिए जान लेते हैं यह रोमांचक सीरीज आप किस टीवी चैनल से या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. अबूधाबी टी10 लीग 2022 किस चैनल पर आएगा | Abu Dhabi T10 League 2022 Kis Channel Par Aayega. तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों इस रोमांचक सीरीज का आगाज 23 नवंबर 2022 (बुधवार) से होगा और इस का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा 4 दिसंबर 2022 को.
इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी. टीमें इस प्रकार…
(1) टीम अबूधाबी
(2) चेन्नई
(3) बांग्ला टाइगर
(4) न्यूयॉर्क स्ट्राइकर
(5) डेक्कन ग्लेडिएटर्स
(6) दिल्ली बुल्स
(7) नॉर्थन वॉरियर्स
(8) मॉरिसविल सैम्प
और यह 8 टीमें आपस में कुल 33 मुकाबले खेलेगी.अब बात करें यह सीरिज आप कहां देख सकते हो… तो अबू धाबी t20 लीग किस चैनल पर आएगा.
तो दोस्तों इस सीरीज के प्रसारण के अधिकार है विअकोम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है. इसलिए भारत में आपको यह मुकाबले कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर दिखाई देंगे. वही बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आपको यह शानदार सीरियस जिओ सिनेमा एप्लीकेशन पर बिल्कुल मुफ्त में दिखाई देगी.
कलर्स सिनेप्लेक्स.
कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी.
जिओ सिनेमा एप्लीकेशन.