एशेज 2023 किस चैनल पर आएगा | Ashes 2023 kis channel par aayega.

नमस्कार दोस्तों, दुनिया की सबसे पुरानी और रोमांचक सीरिज एशेज का आगाज अब बस होने ही जा रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता है. तो चलिए जान लेते हैं इस शानदार सीरिज का आनंद आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर ले सकते हैं. एशेज 2023 किस चैनल पर आएगा | Ashes 2023 kis channel par aayega. तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों 16 जून 2020 से 21 जुलाई 2023 तक इंग्लैंड के 5 अलग-अलग मैदानों में यह टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे जिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप
तारीख 16 जून – 20 जून 2023 
टीम इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
समय दोपहर 3:30 
मैदान एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड,बिर्मिंघम

 

तारीख  28 जून – 02 जुलाई 2023
टीम इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
समय दोपहर 3:30 
मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

 

तारीख  6 जुलाई – 10 जुलाई 2023
टीम इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
समय दोपहर 3:30 
मैदान हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स

 

तारीख 19 जुलाई – 23 जुलाई 2023
टीम इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
समय दोपहर 3:30 
मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

 

तारीख 27 जुलाई – 31 जुलाई 2023
टीम इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
समय दोपहर 3:30 
मैदान केनिंग्टन ओवल,लंदन

 

तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं इस शानदार सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्कॉड क्या है…

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मिशन मार्श, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, मार्कस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नैथन लायान, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, जोश इंगलिस, मैट रेंशॉ, मार्कस हैरिस.

इंग्लैंड – बेन स्टोक्स (कप्तान),जेम्स एंडरसन, जॉनी बैरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, मैथ्यू डकेट, डैन लॉरेंस, मोईन अली, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वूड.

अब बात करते हैं इस सीरीज के लाइव स्ट्रीमिंग की तो दोस्तों यह बेहद रोमांचक एशेज 2023 के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए भारत में आप इस सीरीज को सोनी टेन 5 और सोनी पेन 5 एचडी (Sony Ten 5 and Sony Ten 5 HD) पर देख सकते हैं.

बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आप अपने मोबाइल में इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी लीव (Sony Liv) एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. पर यहां देखना आपके लिए फ्री नहीं होगा. इसके लिए आपको सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन पैक खरीदना होगा.

आशा करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. ऐसे ही क्रिकेट के सभी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें या नीचे दिए गए बेल आइकॉन को क्लिक करें.

Leave a Comment