नमस्कार दोस्तों, जिस शृंखला का आप को बेसब्री से इंतजार था.उस श्रृंखला का आगाज अब बस होने ही जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं बहुचर्चित एशिया कप 2022 की जिसका आगाज 27 अगस्त 2022 से होने जा रहा है. तो चलिए जान लेते हैं इन शानदार मुकाबलों का मजा आपकी आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर ले सकते हैं. एशिया कप 2022 किस चैनल पर आएगा | Asia Cup 2022 Kis Channel Per Aaega. तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों एशिया कप के इतिहास में पहली बार एशिया कप एकदिवसीय नहीं बल्कि T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. और आप की जानकारी के लिये बता दे यह सभी मुकाबले पहले श्रीलंका में होने थे. पर अब इन्हें यूएई (UAE) में खिलाया जाना है.
इस बार एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें खेलेगी. और फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
तो चलिए जान लेते हैं इन सभी शानदार मुकाबलों का मजा आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर ले सकते हैं.
दोस्तों एशिया कप 2022 के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए आप सभी मुकाबलों का मजा स्टार स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं.
आप अंग्रेजी भाषा में यह मुक़ाबले स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर देख सकते हैं.
वही हिंदी भाषा में आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी देख सकते हैं.
और बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आप इन मुकाबलों का मजा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं. पर यहां पर देखना आपके लिए फ्री नहीं होगा इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन पैक खरीदना होगा.
एशिया कप 2022 टाइम टेबल –
TV Channel –
Star Sports – 1 Hindi
Star Sports – 1 (HD) Hindi
Star Sports – 1 English
Star Sports – 1 (HD) English
Mobile Application –
Disney+ Hotstar App