बिग बैश लीग 2022/23 किस चैनल पर आएगा | Big Bash League 2022/23 Kis Channel Par Aayega.

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की बेहिसाब लोकप्रियता के बाद कई देशों ने t20 लीग का आयोजन करना शुरू कर दिया. पर उसमें से एक केवल कुछ देशों की लीग ही सफल हो पाई. जिसमें नाम आता है ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) और इस लीग का 12 वा सीजन बस अब शुरू ही होने जा रहा है. तो चलिए जान लेते हैं. बिग बैश लीग 2022/23 किस चैनल पर आएगा | Big Bash League 2022/23 Kis Channel Par Aayega…तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों BBL 2022-23 का आगाज 13 दिसंबर 2022 (मंगलवार) से होगा और इस शानदार टी20 लीग का अंतिम मुकाबला 4 फरवरी 2023 (शनिवार) को खेला जाएगा.

इस सीजन में आपको हर बार की तरह 8 टीमें खेलते हुए दिखाई देगी. और यह 8  टीमेंट में आपस में कुल 56 लीग मुकाबले खेलते हुए दिखाई देगी. उसके बाद एलिमिनेटर, नॉकआउट, फाइनल ऐसे कुल 61 मुकाबले यह सभी टीम खेलेगी.

बिग बैश 2022-23 खेल रही 8 टीमें इस प्रकार –

(1) एडिलेड स्ट्राइकर्स –

(2) ब्रिस्बेन हीट –

(3) होबार्ट हेरिकेन्स – 

(4) मेलबर्न रेनेगेड्स –

(5) मेलबर्न स्टार्स –

(6) पर्थ स्कॉचर्स –

(7) सिडनी सिक्सर  – 

(8) सिडनी थंडर –

ज़रूर पढ़े – 

इंडिया श्रीलंका कब है 2023 –

BBL kis Channel Par Aayega.

बात करी बी.बी.एल (BBL) 2022/23 के प्रसारण की तो आपको बता दें बीबीएल 2022/23 के प्रसारण के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इस कारण आप इन शानदार मुकाबलों का मजा सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं.

और बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आप ही मुकाबलों का मजा (Sony Liv) सोनी लीव एप्लीकेशन पर ले सकते हैं.

Leave a Comment