बिगबैश लीग 2023 फाइनल मैच कौन जीता | Big Bash League 2023 Final Match Kaun Jita.

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के अभूतपूर्व सफलता के बाद कई सारे देशों ने अपनी-अपनी t20 लीग का आयोजन करना शुरू कर दिया उनमें से सबसे सफल रही ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस्ट लीग इस लीग का बारहवीं सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया तो चलिए जान लेते हैं. बिग बैश लीग 2023 फाइनल मैच कौन जीता | Big Bash League 2023 Final Match Kaun Jita.तो चलिए शुरू करते हैं. 

दोस्तों, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिगबैश लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया 4 फरवरी 2023 (शनिवार) को पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच.

BBL 2023 Ka Final Match Kaun Jeeta 

पर्थ के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के कप्तान जिमी पीरसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

यहा ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने 175 रनों का लक्ष रखा.

ब्रिस्बेन हीट175/7
ओवर 20 ओवर

 

इस लक्ष का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स 

Leave a Comment