ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Brabourne Stadium Pitch Report in Hindi.

नमस्कार दोस्तों, 26 मार्च 2022 से आईपीएल के 15वे सीजन का आगाज हो चुका है. और दो नई टीमें शामिल होने के कारण आईपीएल 2022 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. उसमें से लगभग 70 मुकाबले महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई शहर के 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे. उसी में से एक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. तो चलिए जान लेते हैं ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच का मिजाज और स्वभाव कैसा है. ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Brabourne Stadium Pitch Report in Hindi. तो चलिए शुरू करते हैं.


क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

दोस्तों हर भारतीय मैदानों की तरह यह मैदान भी बल्लेबाजों को काफी अधिक अनुकूल रहता है. और ऐसा नहीं कि बस पहली इनिंग में ही यह बल्लेबाजों को मदद करती है. बल्कि यहां ज्यादा बार रन चेंज होते हुए दिखाई दिए हैं.

या इससे पूर्व यहा कुल 8 आंतराष्ट्रिय t20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 6 बार रन चेस करने वाली टीम जीती है. और केवल 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

यह सब जानकर आपको लग रहा होगा यह पिच पर गेंदबाजों को बिल्कुल भी मदद नहीं मिलेगी. पर ऐसा नहीं है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहा स्पिनर को भी थोड़ी मदद मिलते हुए दिखाई देती है.

अगर बात करें ब्रेबोर्न स्टेडियम के पहली पारी के एवरेज और की तो यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 है. और दूसरी पारी का लगभग 147 है.

वानखेडे स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट इन हिंदी –


Brabourne Stadium IPL Stats –


Match – 11

Betting 1st – 06

Betting 2nd – 05

1st Inning Avg – 157

2nd Inning Avg – 147

Highest score – 212/6 MI vs RR

Lowest score – 115/10 MI vs DC

Highest chased – 181/5 MI vs CSK

Highest Individual Score – 104 ()

Best Bowling – 4/23

Leave a Comment