Chris Gayle Highest Score in IPL | आईपीएल में क्रिस गेल की सर्वोच्च 5 पारियां.

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल के उस शानदार सितारे की जिसने आईपीएल में चार चांद लगा दिए. और यह भी कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल ने ही इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर को पुनर्जन्म दिया. हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के बेहद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल की तो आज हम बात करेंगे Chris Gayle Highest Score in IPL | क्रिस गेल के आईपीएल की पांच सर्वोच्च पारियों के बारे में… तो चलिए शुरू करते हैं.

(1) Chris Gayle 175 Not Out Vs Pune Warriors

जॉइन - ग्रुप

दोस्तों बात करें Chris Gayle Highest Score in IPL की तो यह सूची में पहले स्थान पर आती है क्रिस गेल की 175 रनों की तूफानी पारी. 23 अप्रैल 2013 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में RCB की तरफ से खेलते हुए गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह हैरत अंग्रेज पारी खेली.

यहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान के साथ बल्लेबाजी करने उतरे गेल ने मात्र 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए.

और इसी के बदौलत RCB ने पुणे वॉरियर्स के सामने 264 रनों का लक्ष्य रखा. पर पुणे वॉरियर्स महज 133 रन ही बना पाई. और यह मुकाबला आर.सी.बी ने 130 रनों से अपने नाम किया.

(2) Chris Gayle 128 Not Out Vs Delhi daredevils

दोस्तों Chris Gayle Highest Score in IPL में दूसरे स्थान पर आती हैं. नाबाद 128 रन की धुआंधार पारी. 17 मई 2012 को अरुण जेटली मैदान, दिल्ली में RCB की तरफ से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने यह शानदार शतक लगाया.

यहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की तरफ से गेल ने केवल 62 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए. और दिल्ली के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में दिल्ली केवल 194 रन ही बना पाई. और इस तरह आरसीबी ने 21 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया.

(3) Chris Gayle 117 Runs Vs Kings Xi Punjab

Chris Gayle Highest Score in IPL सूची में तीसरे स्थान पर आती है गेल की 117 रनों की शानदार पारी. 6 मई 2015 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु मे RCB की तरफ से खेलते हुए उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली.

यहां गेल ने मात्र 57 गेंदों में 7 चौके और 12 छक्कों की मदद से बेहतरीन 117 रन बनाए. इसी के चलते RCB ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा. और इसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम मात्र 88 रनों पर ऑल आउट हो गई. और RCB ने यह मुकाबला 138 रनों से अपने नाम किया.

(4) Chris Gayle 107 Runs Vs Kings Xi Punjab

Chris Gayle Highest Score in IPL सूची में चौथे स्थान पर आती है क्रिस गेल की बेहतरीन 107 रनों की पारी. 6 मई 2011 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में RCB की तरफ से खेलते हुए फिर से उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यहां शानदार पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की तरफ से गेल ने मात्र 49 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 107 रन बनाए. और पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. पर इसका पीछा करते हुए पंजाब महज 120 रन ही बना पाई. और ईस तरह RCB ने यह मुकाबला 85 रनों से जीत लिया.

(5) Chris Gayle 104 Not Out Vs Sunrisers Hyderabad

दोस्तों Chris Gayle Highest Score in IPL में पाचवे स्थान पर आती हैं गेल की शानदार और नाबाद 104 रनों की पारी. 19 अप्रैल 2018 को मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए गेल ने मात्र 63 गेंदों में 1 चौका और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली. और इसकी मदत से पंजाब ने हैदराबाद के सामने 194  का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 178 रन ही बना पाई. इसके चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने मुकाबला 15 रनों से अपने नाम किया.

Leave a Comment