कैरीबियन प्रीमीयर लीग 2023 किस चैनल पर आएगा | CPL 2023 Kis Chaneel Par Aayega.
नमस्कार, दोस्तों सी.पी.एल (कैरीबियन प्रीमीयर लीग) के 11 वे सीजन का आगाज 17 अगस्त से होने जा रहा है. जबरदस्त रोमांच से भरी इस लीग में हमें कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुई दिखाई देंगे. तो चलिए जान लेते हैं यह शानदार लीग आप कहां देख सकते हैं. कैरीबियन प्रीमीयर लीग 2023 किस चैनल पर आएगा | CPL 2023 Kis Chaneel Par Aayega…तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, 17 अगस्त 2023 से शुरुआत हो रहे cpl 2023 में हमें कुल 6 टीमें खेलती हुई दिखाई देगी. और यह 6 टीमों में आपस में कुल 30 लीग, 2 क्वालीफायर, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मुकाबला खेलेगी. ऐसे पूरे 34 रोमांचक मुकाबले हमें देखने को मिलने वाले हैं.
सीपीएल 2023 में खेलने वाली 6 टीमें –
(1) बारबाडोस रॉयल्स (2) गुयाना अमेजॉन वारियर्स (3) जमैका तैलवाह (4) सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (5) सेंट लूसिया किंग्स (6) त्रिनबगो नाइट राइडर्स.
अब बात करें सी.पी.एल 2023 (CPL 2023) को आप कहां देख सकते हैं. तो यह शानदार लीग के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए टीवी पर आप इन मुकाबलों का मजा स्टार स्पोर्ट्स-वन और स्टार स्पोर्ट्स-वन एचडी चैनल पर देख सकते हैं.
और अगर बात करें सीपीएल 2023 को आप अपने मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं तो यह मुकाबले आपको फैनकोड एप्लीकेशन पर देखने को मिलेंगे. इसके लिए आपको प्लेस्टोर से फैनकोड एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा. और इनका मैच या टूर पास खरीदना होगा. तभी आप मुकाबलों का सीधा प्रसारण देख पाएंगे.
- स्टार स्पोर्ट्स-वन –
- स्टार स्पोर्ट्स-वन एचडी –
- फैनकोड एप्लीकेशन –
CPL 2023 All Team Squad –
बारबाडोस रॉयल्स –
(1) रोवमन पॉवेल (कप्तान) (2) लॉरी एवंस (3) ऐलेक ऐथनेज़ (4) रहकीम कॉर्नवाल (5) जस्टिन ग्रीव्स (6) डॉनोवन फ़रेरा (7) काइल मेयर्स (8) रुलॉफ़ वैन डर मर्व (9) जेसन होल्डर (10) अकीम जॉर्डन (11) क्वैस अहमद (12) महीश थीक्षणा (13) जॉशुआ बिशप (14) ओबेद मकॉए (15) नईम यंग (16) रेमॉन सिमंड्स (17) रिवाल्डो क्लार्क (18) Kevin Wickham.
गुयाना अमेज़न वारियर्स –
(1) शिमरॉन हेटमायर (कप्तान) (2) केवलॉन एंडरसन (3) आज़म ख़ान (विकेटकीपर) (4) रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) (5) सईम अयूब
(6) मोहम्मद हारिस (7) चंद्रपॉल हेमराज (8) शे होप (9) कीमो पॉल (10) ड्वेन प्रिटोरियस (11) रोमारियो शेफ़र्ड (12) इमरान ताहिर (13) रोंसफ़ोर्ड बीटन (14) गुडाकेश मोती (15) जूनियर सिंक्लेयर (16) केविन सिंक्लेयर (17) मैथ्यू नंदू.
जमैका तैलवाह –
(1) ब्रैंडन किंग (कप्तान) (2) आमिर जंगू (विकेटकीपर) (3) स्टीवन टेलर (4) शमार ब्रूक्स (5) जर्मेन ब्लैकवुड (6) कर्क मकेंज़ी (7) एलेक्स हेल्स (8) इमाद वसीम (9) फ़ेबियन ऐलेन (10) बेन कटिंग (11) क्रिस ग्रीन (12) रेमोन रीफ़र (13) शमार स्प्रिंगर (14) मोहम्मद आमिर (15) निकोलस गॉर्डन (16) जॉशुआ जेम्स (17) नवीन उल हक़ (18) हेडन वॉल्श.
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स –
(1) जायद गूली (2) जॉशुआ डासिल्वा (3) आंद्रे फ़्लेचर (4) शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (5) अंबाती रायुडू (6) एविन लुइस (7) ट्रिस्टन स्टब्स (8) कॉर्बिन बॉश (9) डॉमिनिक ड्रेक्स (10) डेवाल्ड ब्रेविस (11) जॉर्ज लिंडे (12) जोहान लेन (13) कोफ़ी जेम्स (14) इज़हारुलहक़ नवीद (15) यानिक करिया (16) शेल्डन कॉट्रेल (17) ओशेन थॉमस (18) अश्मिद नेड.
सेंट लूसिया किंग्स –
(1) जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर) (2) लियोनार्डो जूलियन (3) फ़ाफ़ डुप्लेसी (4) किमानी मेलियस (5) शॉन विलियम्स (6) रॉस्टन चेज़ (7) खारी पिएर (8) रोशॉन प्राइमस (9) सिकंदर रज़ा (10) Jair McAllister (11) अल्ज़ारी जोसेफ़ (12) मैथ्यू फ़ोर्ड (13) मैक्केनी क्लार्क (14) जेवर रॉयल (15) क्रिस सोल (16) पीटर हैटज़ोग्लू (17) Sadrack Descarte.
त्रिनबगो नाइट राइडर्स –
(1) मार्टिन गप्टिल (2) मार्क डीयाल (3) निकोलस पूरन (विकेटकीपर) (4) राइली रुसो (5) चैडविक वॉल्टन (6) सुनील नारायण (7) कायरन पोलार्ड (8) ड्वेन ब्रावो (9) आंद्रे रसल (10) कडीम ऐलेन (11) जेडन कारमाइकल (12) नूर अहमद (13) मथीशा पथिराना (14) जेडेन सील्स (15) टिरेंस हाइंड्स (16) अकील हुसैन.