नमस्कार दोस्तों, आई.पी.एल 2023 का आगाज हो चुका है. और इस साल हुए मेगा ऑक्शन में हर टीम ने अपनी स्क्वॉड में बहुत सारे बदलाव किए हैं. और इस स्क्वॉड में से ही प्लेइंग 11 चुनना काफी दिक्कत भरा काम होता है. इस लिए जान लेते है. आज सीएसके अपनी प्ले इलेवन क्या रखी है. चेन्नई में आज कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा | CSK Me Aaj Kon Kon Khiladi Khelega. तो चलिए शुरू करते हैं
दोस्तों, आज 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) को आईपीएल 2023 का 29 वा मुक़ाबला खेला जायेगा. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज हैदराबाद के बिच. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जायेगा. तो चलिए जान लेते हैं. सीएसके में आज कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी –
- रुतुराज गायकवाड़.
- डेवोन कॉनवे.
- अजिंक्य रहाने.
- शिवम् दुबे.
- अम्बाती रायडू.
- मोईन अली.
- रविंद्र जड़ेजा.
- महेंद्रसिंह धोनी (W/C)
- महेश तीक्षणा.
- मथीशा पथिराना.
- आकाश सिंग.
पुराने मुकाबले –
दोस्तों, आज 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) को आईपीएल 2023 का पहला और चेन्नई सुपर किंग्स का भी पहला मुकाबला खेला जाएगा गुजरात टाइटंस के खिलाफ. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. तो चलिए जान लेते हैं सीएसके में आज कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स –
(1) ऋतुराज गायकवाड.
(2) डेवोन कॉनवे.
(3) मोईन अली.
(4) बेन स्टोक्स.
(5) अम्बाती रायडू.
(6) शिवम् दुबे.
(7) रविंद्र जड़ेजा.
(8) महेंद्रसिंह धोनी (W/C)
(9) मिचेल सैंटनर.
(10) राजवर्धन हैंगरगेकर.
(11) तुषार देशपांडे.
दोस्तों आज 20 मई 2022 को चेन्नई अपना मुकाबला खेलेगी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ और यह मुकाबला खेला जाएगा भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में. CSK Me Aaj Kon Kon Khiladi Khelega.
चेन्नई सुपर किंग्स –
(1) ऋतुराज गायकवाड.
(2) डेवोन कॉनवे.
(3) मोईन अली.
(4) नारायण जगदीश.
(5) अंबाती रायडू.
(6) महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
(7) मिचेल सैंटनर.
(8) समरजीत सिंह.
(9) मुकेश चौधरी.
(10) प्रशांत सोलंकी.
(11) मैथीशा पथिराना.
दोस्तों आज 15 मई 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स अपना मुकाबला खेलेगी गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स –
(1) ऋतुराज गायकवाड.
(2) डेवोन कॉनवे.
(3) मोईन अली.
(4) जगदीश नारायण.
(5) शिवम दुबे.
(6) महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
(7) मिचेल सैंटनर.
(8) प्रशांत सोलंकी. .
(9) समरजीतसिंह.
(10 ) मैथीशा पथिराना.
(11) मुकेश चौधरी.