दीपक हुड्डा जीवन कहानी | Deepak Hooda biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे उस युवा ऑलराउंडर की जिसने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते यह ऑलराउंडर भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में दस्तक दे रहा है. हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय हरियाणा में जन्मे में दीपक हुड्डा की.Deepak Hooda biography in Hindi तो आज हम उनके परिवार, और क्रिकेट के उतार-चढ़ाव के बारे में बात करेंगे तो… चलिए शुरू करते हैं.

Deepak Hooda Family –

Deepak Hooda biography in Hindi में बात दीपक हुड्डा की तो उनका जन्म 19 अप्रैल 1995 में हरियाणा के रोहतक में हुआ. उनका पूरा नाम दीपक जगबीर हुड्डा है. और प्यार से उन्हें सब “Hurricane” बुलाते हैं. उनका जन्म भले ही हरियाणा रोहतक में हुआ था.पर उन्होंने अपने क्रिकेट का आगाज किया बड़ौदा टीम के साथ. दीपक हुड्डा ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सबके नजर में आए जब उन्होंने 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया.

आईपीएल 2024 अपडेट

Deepak Hooda Under 19 World Cup 2014 –

इस वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. भारत की तरफ से वह दूसरे सबसे ज्यादा रन और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.इस वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा ने कुल 6 मैच खेले. जहा बल्लेबाजी करते हुए 78.33 की औसत से और 2 अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए. यहा पूरे शुखला में दीपक ने 19 चौके और 6 छक्के भी लगाए. (सर्वश्रेष्ठ-76 नॉट आउट)

Deepak Hooda List A Career 

Deepak Hooda biography in Hindi में अब बात करते हैं दीपक हुड्डा के लिस्ट ए करियर की तो अंडर-19 में की लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला नवंबर 2014 को. जब उन्हें बड़ौदा टीम में शामिल कर लिया गया विजय हजारे ट्रॉफी के लिए.

8 नवंबर 2014 को गुजरात के खिलाफ दीपक ने अपने करियर का आगाज किया. अपने पहले ही मुकाबले में दीपक ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 रन बनाए. और गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट निकाली. इस श्रृंखला में दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया था.

इस श्रृंखला में उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले.जहा दीपक ने 50.50 की औसत से और दो अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-88) और गेंदबाजी करते हुए बड़ोदरा से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.उन्होंने 10 विकेट निकाली. (सर्वश्रेष्ठ- 555) और एप्रिल 2021 तक दीपक हुड्डा ने कुल 68 लिस्ट ए मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 38.84 की औसत से और 3 शानदार शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2059 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-161)

 

Deepak Hooda First-Class Career –

अब बात करते हैं दीपक हुड्डा के फर्स्ट क्लास करियर की.तो इस शानदार ऑलराउंडर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की 7 दिसंबर 2014 को बंगाल के खिलाफ.

अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मुकाबले में दीपक का बल्ला जोरदार तरीके से बोला.यहा गेंदबाजी करते हुए उन्हें विकेट नहीं मिला.पर बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार शतक लगाया. यहा उन्होंने 171 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली.

इस तरह उनका शानदार प्रदर्शन आगे भी होता रहा.पर दीपक हुड्डा की सबसे शानदार पारी रही रणजी ट्रॉफी 2016 को. जब दीपक ने पंजाब के खिलाफ ही बेहद शानदार पारी खेली. यहा दीपक हुड्डा ने 354 गेंदों में 25 चौके और 6 छक्के की मदद से रिकॉर्ड नाबाद 293 रनों की पारी खेली.

अप्रैल 2021 तक दीपक हुड्डा ने 46 मुकाबले में 73 इनिंग में 42.76 की शानदार औसत से 9 शतक,15 अर्धशतक की मदद से 2908 रन बनाए हैं. और गेंदबाजी करते हुए 37 इनिंग में 40.95 की औसत से और 2.92 के इकोनॉमी से 20 विकेट निकाली.और दो बार पांच विकेट हो लिया है. (सर्वश्रेष्ठ-531 इनिंग, 774 मैच)

Deepak Hooda IPL Career –

Deepak Hooda biography in Hindi अब बात करते हैं दीपक हुड्डा के आईपीएल करियर की… तो दीपक ने अपने करियर का आगाज किया 2014 में जब उन्हें अपनी टीम में शामिल किया राजस्थान रॉयल्स ने.

यहां उन्होंने अपना पहला मुकाबला खेला पंजाब किंग्स के खिलाफ और अपने पहले ही मुकाबले में दीपक ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 30 रन बनाए. उसमे 1 चौका और 3 छक्के भी लगाए. और गेंदबाजी करने का उन्हें मौका नहीं मिला.

और दूसरे ही मैच में फिर से एक बार उन्होंने मुश्किल में दिख रही राजस्थान को अपनी शानदार बल्लेबाजी से जीत दिलाई. उन्होंने केवल 25 गेंदों में 3 चौके, 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. और मैन ऑफ द मैच के हक्कदार रहे.

2016 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने सबको चौंकाते हुए दीपक हुड्डा को 4.2 करोड़ में खरीद लिया. और अपनी टीम में शामिल किया. पर यहां से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसलिए आईपीएल 2020 के ऑक्शन पर उन पर ज्यादा बोली नहीं लगी. और पंजाब ने उन्हें महज 50 लाख में खरीद लिया. आई पी एल 2020 तक उन्होंने कुल 68 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 17.92 की औसत से और 2 अर्धशतक की मदद से 677 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-62 नाबाद)

Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट