नमस्कार दोस्तों, मुकाबला कोई भी हो वहां टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा यह निर्णय लेना बेहद कठिन होता है. अपने 11 खिलाड़ियों में दोनों टीमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन खिलाना चाहती है. और हर बार यह देखना भी काफी रोचक होता है. तो चलिए देख लेते हैं. आज खेले जाने वाले चेन्नई और गुजरात के मुकाबले में दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन क्या है. गुजरात टाइटंस-चेन्नई सुपर किंग्स मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | gt vs csk match me kon kon khelega ..तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, आज 31 मार्च 2030 (शुक्रवार) को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच. यह मुक़ाबला होगा शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में. तो चलिए जान लेते हैं. gt vs csk match me kon kon khelega.
गुजरात टाइटंस –
(1) शुभमन गिल.
(2) केन विलियम्सन.
(3) श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
(4) हार्दिक पांड्या (कप्तान)
(5) मैथ्यू वेड
(6) राहुल तेवतिया.
(7) आर साई किशोर.
(8) राशिद खान.
(9) यश दयाल.
(10) अल्जारी जोसेफ.
(11) मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स –
(1) ऋतुराज गायकवाड़.
(2) डेवोन कॉन्वे.
(3) बेन स्टोक्स.
(4) अंबाती रायुडू.
(5) मोईन अली.
(6) रवींद्र जडेजा.
(7) शिवम दुबे.
(8) महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान)
(9) ड्वेन प्रिटोरियस.
(10) दीपक चाहर.
(11) सिमरजीत सिंह.
पुराने मुकाबले –
दोस्तों. आज 17 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को आईपीएल 2022 का 29 वा मुकाबला खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच. लिए जान लेते हैं. गुजरात टाइटंस-चेन्नई सुपर किंग्स मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे.
गुजरात टाइटंस – (1) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), (2) शुभमन गिल (3) विजय शंकर (4) अभिषेक मनोहर (5) डेविड मिलर (6) राहुल तेवतिया (7) राशिद खान (कप्तान) (8) अलजार्री जोसेफ (9) लॉकी फर्ग्यूसन (10) मोहम्मद शमी (11) यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स – (1) ऋतुराज गायकवाड (2) डेवोन कॉन्वे. (3) मोईन अली (4) जगदीश चंद्र (5) शिवम दुबे (6) महेंद्र सिंह धोनी (7) मिचेल सैंटनर (8) प्रशांत सोलंकी (9) समीरजीत सिंह (10) मनीषा पथिराना (11) मुकेश चौधरी.
दोस्तों, आज 15 अप्रैल 2022 (रविवार) को आईपीएल 2022 का 27 वा मुकाबला खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तो चलिए जान लेते हैं. आज दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी gt vs csk match me kon kon khelega.
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, जगदीश, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, समरजीत सिंह, मनीषा पथिराना, मुकेश चौधरी.
गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा. शुभामन गिल. मैथिली गण मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, (कप्तान) डेविड मिलर, राशिद खान, अलजर्री जोसेफ, यश दयाल, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, सई किशोर.