आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंडिया का मैच कब-कब है | icc cricket world cup 2023 me india ka match kab-kab hai.

नमस्कार दोस्तों, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुवात 05 अक्टूबर 2023 से होने जा रही है. इस विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार माने जाने वाली भारतीय टीम के मुकाबलों पर सबकी नजर रहेगी. इसी के लिए चलिए जान लेते है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंडिया का मैच कब-कब है | icc cricket world cup 2023 me india ka match kab-kab hai. तो चलिए शुरू करते है.

दोस्तों, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम कुल 9 लीग मुक़ाबले खेलेगी. तो चलिए विस्तार से जान लेते है. यह मुक़ाबले कब और किसके ख़िलाफ़ खेलेगी.

जॉइन - ग्रुप

पहला मुक़ाबला – विश्वकप 2023 में भारत अपना पहला मुक़ाबला 08 अक्टूबर 2023 (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जायेगा.

पहला मैच 08 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs ऑस्ट्रेलिया
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई.

 

दूसरा मुक़ाबला – भारत विश्वकप में अब अपना दूसरा मुक़ाबला खेलेगा अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ यह मुक़ाबला 11 अक्टूबर 2023 (बुधवार) को दिल्ली के स्व.अरुण जेठ्ली स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जायेगा.

दूसरा मैच 11 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs अफ़गानिस्तान
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम स्व.अरुण जेठ्ली स्टेडियम,दिल्ली.

 

तीसरा मुक़ाबला – world cup 2023 में इंडिया अपना तीसरा मुक़ाबला खेलेगा 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को कट्टर प्रतिस्पर्धी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. और यह मुक़ाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा. world cup 2023 me india ka match kab hai.

तीसरा मैच 14 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs पाकिस्तान
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

 

Must Read – 

2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट.

2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल.

 

चौथा मुक़ाबला – दोस्तों भारत अब वर्ल्डकप 2023 में अपना अगला मुक़ाबला खेलेगा 19 अक्टूबर 2023 (गुरूवार) को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ यह मुक़ाबला महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा.

चौथा मैच 19 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs बांग्लादेश
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे

 

पाचवा मुक़ाबला – विश्वकप 2023 में भारत अपना पाचवा मुक़ाबला खेलेगा न्यूजीलेंड के ख़िलाफ़ यह मुक़ाबला 22 अक्टूबर 2023 (रविवार) को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशला में खेला जायेगा. और इस मुक़ाबले की शुरवात दोपहर 2:00 बजे होगी.

पाचवा मैच 22 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs न्यूजीलेंड
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशला

 

छटा मुक़ाबला – दोस्तों आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत अपना छटा मुक़ाबला खेलेगा इंग्लैंड टीम के ख़िलाफ़. यह मुक़ाबला 29 अक्टूबर 2023 (रविवार) को भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शरू होगा. और यह मुक़ाबला स्व.अटलबिहारी वाजेपाई स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा.

छटा मैच 29 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs इंग्लैंड.
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम स्व.अटलबिहारी वाजेपाई स्टेडियम, लखनऊ

 

सातवा मुक़ाबला – दोस्तों, icc cricket world cup 2023 me india ka match kab-kab hai. तो भारत अब अपना सातवा मुक़ाबला खेलेगा श्रीलंका के ख़िलाफ़. यह मुक़ाबला 02 नवंबर 2023 (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा.

सातवा मैच 02 नवंबर 2023
टीम भारत vs श्रीलंका.
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई

 

आठवा मुक़ाबला – दोस्तों, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंडिया का मैच कब-कब है. भारत अपना आठवा मुक़ाबला खेलेगा साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ यह मुक़ाबला 05 नवंबर 2023 (रविवार) को भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. और यह मुक़ाबला कोलकत्ता के इडन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा.

आठवा मैच 05 नवंबर 2023
टीम भारत vs साउथ अफ्रीका
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम इडन गार्डन स्टेडियम,कोलकत्ता

 

नववा मुक़ाबला – दोस्तों विश्वकप 2023 में 12 नवंबर 2023 (रविवार) को भारत अपना नववा और आखरी लीग मुक़ाबला नेदरलैंड्स के ख़िलाफ़ खेलेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा.और यह मुक़ाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम,बैंगलोर में खेला जायेगा.

नववा मैच 12 नवंबर 2023
टीम भारत vs नेदरलैंड्स
समय  दोपहर 2:00 बजे.
स्टेडियम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम,बैंगलोर

 

Leave a Comment