नमस्कार दोस्तों, पुरुष क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट भी विश्व में अपना लोहा मनवा रही है. हाल ही में हुए अंडर-19 महिला विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने विश्व खिताब अपने नाम किया है. और इसी साल आई.सी.सी वूमंस टी20 वर्ल्डकप 2023 का भी आयोजन हो रहा है. और आशा है इस विश्व कप में भारतीय महिला टीम शानदार प्रदर्शन करके विश्व कप अपने नाम करेगी. तो चलिए जान लेते हैं. यह शानदार विश्वकप का मजा कैसे ले सकते हैं…आई.सी.सी महिला 20 विश्वकप 2023 किस चैनल पर आएगा | Icc Women’s T20 World Cup 2023 Kis Channel Par Aayega.. तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, आई.सी.सी टी20 वर्ल्डकप 2023 (Icc Womens T20 World Cup 2023) का आगाज 10 फरवरी 2023 से साउथ अफ्रीका में होगा. और इसका फाइनल मुकाबला 26 फरवरी 2023 को खेला जाएगा.
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी. और इन 10 टीमों को कुल 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. और वह ग्रुप इस तरह है…
महिला वर्ल्ड कप कौन से चैनल पर आ रहा है.
ग्रुप A – ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका.
ग्रुप B – भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज.
यह सभी टीमें आपस में कुल 20 लीग और 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मुकाबला खेलेगी.
Women’s T20 World Cup 2023 Kis Channel Par Aayega.
तो चलिए जान लेते हैं… यह शानदार विश्वकप आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. तो दोस्तों आई.सी.सी वूमंस टी20 वर्ल्डकप 2023 के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.
इसीलिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर इस शानदार वर्ल्डकप को देखने का मजा मिलेगा.
करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आप इन मुकाबलों का मज्जा डिजनी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर ले सकते हैं. पर यहां देखना फ्री नहीं होगा इसके लिए आपको डिजनी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. तभी आप ही मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क – TV
डिजनी+हॉटस्टार – Mobile
ज़रूर पढ़े –
> इंडिया vs पाकिस्तान मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे.