नमस्कार दोस्तों, आई.सी.सी वर्ल्डकप 2023 की शुरवात हो चुकी है. और भारत अपना पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के आज खेलेगा. तो चलिए जान लेते हैं यह शानदार मुकाबले आप किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं. इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच किस चैनल पर आएगा | Ind Vs Aus Match Kis Channel Par aayega. .तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, आज 08 अक्टूबर 2023 (रविवार) को वर्ल्डकप 2023 का पाचवा मुक़ाबला खेला जायेगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच. इस मुक़ाबले की शुरवात दोपहर 2:00 बजे से एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होगी.
बात करे आप यह मुक़ाबला कहा देख सकते है तो आप को बता दे वर्ल्डकप 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इस लिए आप यह मुक़ाबला हिंदी कॉमेंट्री में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर देख सकते है. वही इंग्लिश कॉमेंट्री में स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख सकए है.
बात करे मोबाइल एप्लिकेशन की तो आप यह मुक़ाबला डिज़्नी+ हॉटस्टार पर बिलकुल फ्री में देख सकते है.
- स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी –
- स्टार स्पोर्ट्स 1 –
- डिज़्नी+ हॉटस्टार –
पुराने मुक़ाबले –
दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार) को यह मुकाबला भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा.
तारीख | 22 सितंबर 2023 |
टीम | इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
स्टेडियम | पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली |
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा 24 सितंबर 2023 (रविवार) को और यह मुकाबला होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
तारीख | 24 सितंबर 2023 |
टीम | इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
स्टेडियम | होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा 27 सितंबर 2023 (बुधवार) को यह मुकाबला भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा.
तारीख | 27 सितंबर 2023 |
टीम | इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
स्टेडियम | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट |
बात करें Ind Vs Aus Match Kis Channel Par aa raha hai तो यह सीरीज के प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 नेटवर्क के पास है. तो इसलिए आपको यह मुकाबले हिंदी कॉमेंट्री के साथ कलर्स सिनेप्लेक्स और इंग्लिश कॉमेंट्री में स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते है.
इस तरह आप पुरे 5 भाषओं में यह मुक़ाबले देख सकते है –
- कलर्स सिनेप्लेक्स – हिंदी कॉमेंट्री
- स्पोर्ट्स 18 – इंग्लिश कॉमेंट्री.
- कन्नड़ सिनेमा – कन्नड़ कॉमेंट्री.
- कलर्स टीवी तमिल – तमिल कॉमेंट्री.
- बांग्ला सिनेमा – बांग्ला कॉमेंट्री.
बात करें आप यह मुकाबला अपने मोबाइल फोन पर कैसे देख सकते हैं तो आप इन मुकाबला को जिओ सिनेमा एप्लीकेशन पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन पैक लेने की जरूरत नहीं रहेगी.
भारतीय टीम पहले और दूसरे वनडे –
(1) केएल राहुल (कप्तान) (2) रविंद्र जडेजा (उपकप्तान) (3) ऋतुराज गायकवाड (4) शुभमन गिल (5) श्रेयस अय्यर (6) सूर्यकुमार यादव (7) तिलक वर्मा (8) इशान किशन (9) शार्दुल ठाकुर (10) वाशिंगटन सुंदर (11) रविचंद्रन अश्विन (12) जसप्रीत बुमराह (13) मोहम्मद शमी (14) मोहम्मद सिराज (15) प्रसिद्ध कृष्णा.
भारतीय टीम तीसरे वनडे –
(1) रोहित शर्मा (कप्तान) (2) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) (3) शुभमन गिल (4) विराट कोहली (5) श्रेयस अय्यर (6) सूर्यकुमार यादव (7) केएल राहुल (विकेटकीपर) (8) इशान किशन (9) रविंद्र जडेजा (10) शार्दुल ठाकुर (11) अक्षर पटेल (12) वाशिंगटन सुंदर (13) कुलदीप यादव (14) रविचंद्रन अश्विन (15) जसप्रीत बुमराह (16) मोहम्मद शमी (17) मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम –
(1) पैट कमिंस (कप्तान) (2) सीन एबॉट (3) एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) (4) नाथन एलिस (5) कैमरन ग्रीन (6) जोश हेजलवुड (7) जोश इंग्लिस (8) स्पेंसर जॉनसन (9) मार्नस लाबुशेन (10) डेविड वार्नर (11) मिचेल मार्श (12) ग्लेन मैक्सवेल (13) तनवीर संघा (14) मैट शार्ट (15) स्टीवन स्मिथ (16) मिचेल स्टार्क (17) मार्कस स्टोइनिस (18) एडम ज़म्पा