नमस्कार दोस्तों, टी20 वर्ल्डकप और न्यूज़िलेंड टूर के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही है. यहा 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाएगी. तो चलिए जान लेते है आज खेले जाने वाले इस शानदार मुकाबले की दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इंडिया बनाम बांग्लादेश मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | Ind vs Ban Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge…तो चलिए शरू करते है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी –
(1) रोहित शर्मा (कप्तान)
(2) शिखर धवन.
(3) विराट कोहली.
(4) श्रेयस अय्यर.
(5) के.एल राहुल. (विकेटकीपर)
(6) वाशिंगटन सुंदर
(7) शाहबाज़ अहमद.
(8) शार्दुल ठाकुर.
(9) दीपक चाहर.
(10) मोहम्मद शमी.
(11) मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी –
(1) तमीम इक़बाल (कप्तान)
(2) लिटोन दास.
(3) शाकिब अल हसन.
(4) यासिर अली.
(5) अफिफ हुसैन.
(6) मोसाद्देक हुसैन.
(7) नुरुल हसन.(विकेटकीपर)
(8) शोरफुल इस्लाम
(9) मुशफिकुर रहीम.
(10) हसन महमूद.
(11) तस्कीन अहमद.