इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच कौन जीता | Ind vs Ban Test Match Kaun Jita.

नमस्कार दोस्तों, तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के बाद 14 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया. तो चलिए जान लेते हैं इस मुकाबले में किस ने बाजी मारी. इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच कौन जीता | Ind vs Ban Test Match Kaun Jita. तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चितगाव मैं खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान के.एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
भारतीय टीम – पहली पारी
भारतीय टीम – 404/10
पुजारा – 90 रन
पंत – 46 रन
अय्यर – 86 रन
आर.अश्विन – 58 रन
तैजुल इस्लाम – 133/4
मेहंदी हसन मिराज – 112/4

बांग्लादेश टीम – पहली पारी
बांग्लादेश टीम – 150/10
मुशफिकुर रहीम – 28 रन
मेहंदी हसन मिराज – 25 रन
कुलदीप यादव – 40/5
मोहम्मद सिराज – 20/3

भारतीय टीम – दूसरी पारी
भारतीय टीम – 258/2 पारी घोषित
शुभमन गिल – 110 रन
पुजारा – 102रन
खालिद अहमद – 51/1
मेहंदी हसन मिराज – 82/1

बांग्लादेश टीम – दूसरी पारी
बांग्लादेश टीम – 324/10
नजमुल हुसैन शान्तो – 67 रन
जाकिर हसन – 100 रन
शाकिब अल हसन – 84 रन
अक्षर पटेल – 50/4

कुलदीप यादव – 73/3

इस तरफ़ भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से मात दी. और दो टेस्ट मैचो की शृंखला का पहला मुक़ाबला अपने नाम किया. भारत की तरफ़ से दोनों पारियो में बेहतरीन …. करने वाले … को man of the match चुना गया.

Leave a Comment