इंडिया vs न्यूज़िलेंड मैच किस चैनल पर आएगा | ind vs nz match kis channel par aayega.

नमस्कार दोस्तों, श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गयी श्रुंखला में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम न्यूज़िलेंड के खिलाफ़ 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचो की शृंखला खेलेगी. तो चलिए जान लेते है. यह रोमांचक सीरिज आप किस टीवी चैनल या मोबाइल app पर देख सकते है. इंडिया vs न्यूज़िलेंड मैच किस चैनल पर आएगा | ind vs nz match kis channel par aayega. तो चलिए शुरू करते है.

पहला एकदिवसीय मुक़ाबला – 18 जनवरी 2023 (बुधवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचो की श्रुंखला का पहला एकदिवसीय मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खखेला जायेगा.

दूसरा एकदिवसीय मुक़ाबला – 21 जनवरी 2023 (शनिवार) इंडिया न्यूज़िलेंड के बिच दूसरा एकदिवसीय मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे से शहीद वीर नारायण सिंग इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जायेगा.

तीसरा एकदिवसीय मुक़ाबला – 24 जनवरी 2023 (मंगलवार) भारत और न्यूज़िलेंड के बिच तीसरा एकदिवसीय मुक़ाबला खेला जायेगा होलकर क्रिकेट स्टेडियम,इंदौर में इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार सुबह 10:00 बजे से होगी.

पहला टी20 मुक़ाबला – 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बिच 3 टी20 मैचो की शृखला का पहला टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कोम्प्लेस, रांची में खेला जायेगा.

दूसरा टी20 मुक़ाबला – 29 जनवरी 2023 (रविवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बिच 3 टी20 मैचो की शृखला का दूसरा टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जायेगा.

तीसरा टी20 मुक़ाबला – 01 फ़रवरी 2023 (बुधवार) को भारत और न्यूज़िलेंड के बिच 3 टी20 मैचो की शृखला का तीसरा टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से नरेंद्रदास मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा.

ज़रूर पढ़े – 

इंडिया vs न्यूज़िलेंड वनडे मैच कब कब है 2023 – 

साउथ अफ्रीका T20 लीग किस चैनल पर आएगा. – 

बिग बैश लीग 2022/23 किस चैनल पर आएगा. –

तो चलिए अब बात करते है. यह शानदार सीरिज आप किस टीवी चैनल या मोबाइल app पर देख सकते हो. 

तो दोस्तों न्यूज़िलेंड के खिलाफ़ खेले जाने वाले इस सीरिज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इस लिए आप इस शानदार मुकाबलों को हिंदी कॉमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी और इंग्रजी कॉमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स-1 पर देख सकते है.

बात करे मोबाइल app की तो आप को यह मुक़ाबले डिज़्नी+ हॉटस्टार app पर देख सकते है. इस के लिए आपको प्लेस्टोर से डिज़्नी+ हॉटस्टार app डाउनलोड करना होगा. और इनका डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पैक ख़रीद ना होगा.

 

 

Leave a Comment