इंडिया न्यूजीलैंड मैच में टॉस कौन जीता | Ind vs Nz Match Me Toss Kaun Jita.

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो टी20,एकदिवसीय,या फिर टेस्ट हर फॉर्मेट में टॉस का एक अपना अलग महत्व होता है. बहुत सारे लोग सोचते हैं कि यह छोटी सी बात है पर यह छोटी सी बात किसी भी मुकाबले का नतीजा तय कर सकती है. तो चलिए जान लेते हैं आज खेले जा रहे इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में टॉस किसने जीता. इंडिया न्यूजीलैंड मैच में टॉस कौन जीता | ind vs nz match me toss kaun jita …तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, आज 29 जनवरी 2030 (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा t20 मुकाबला खेला जा रहा है. यहां न्यूज़िलेंड टीम के कप्तान मिशेल संतनेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप
 तारीख   29 जनवरी 2023
 टीम   इंडिया vs न्यूज़िलेंड
 टॉस जीता   न्यूज़िलेंड
 पहले करेंगे   बल्लेबाज़ी

 

> 2023 में भारत कितने मैच खेलेगा.

पुराने मुक़ाबले –

दोस्तों आज 24 जनवरी 2023 (मंगलवार) को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. यहां न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टीम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

 तारीख   24 जनवरी 2023
 टीम   इंडिया vs न्यूज़िलेंड
 टॉस जीता   न्यूज़िलेंड.
 पहले करेंगे   गेंदबाज़ी.

 

दोस्तों आज 21 जनवरी 2030 (शनिवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.

 तारीख   21 जनवरी 2023
 टीम   इंडिया vs न्यूज़िलेंड
 टॉस जीता   इंडिया.
 पहले करेंगे   गेंदबाज़ी.

Leave a Comment