इंडिया न्यूज़ीलैंड टुडे मैच रिपोर्ट इन हिंदी | Ind vs Nz Today Match Pitch Report in Hindi.

नमस्कार दोस्तों, विश्व कप 2022 के बाद भारतीय टीम नए रूप में न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. यहां भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी. तो चलिए जान लेते हैं आज खेले जाने वाले इंडिया न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल…इंडिया न्यूज़ीलैंड टुडे मैच रिपोर्ट इन हिंदी | Ind vs Nz Today Match Pitch Report in Hindi. तो चलिए शुरू करते हैं. 

Ind vs Nz Today Match Pitch Report in Hindi.

जॉइन - ग्रुप

दोस्तों टी20 मैचों की श्रृंखला का आगाज 18 नवंबर से हो चुका है वेलिंगटन में खेला गया पहला t20 मुकाबला बारिश के चलते नहीं हो सका. 

आज 20 नवंबर 2022 (रविवार) को इस श्रृंखला का दूसरा t20 मुकाबला बे ओवल माउंट मॉनगनुई,  मैं भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से खेला गया. जिस में भारतीय टीम ने न्यूज़िलेंड 65 रनों से मात दी.

और आज 22 नवंबर 2022 (मंगलवार) को टी20 सीरिज का तीसरा और आखरी मुक़ाबला खेला जायेगा. यह मुक़ाबला भारतीय समय नुसार दोपहर 12:00 बजे से मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला जायेगा.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)- दोस्तों बात करें इस मैदान की पिच रिपोर्ट की तो यह बल्लेबाजी को बेहद मददगार साबित होती है. यहां का 1st बैटिंग औसतन स्कोर 171 रन है. और इस पिच का लोवेस्ट स्कोर 165 है. इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां बड़े-बड़े हाई स्कूल मुकाबले देखने को मिलते हैं.

इसका फायदा फर्स्ट इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम भरपूर उठाती है. वैसे ही सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी फायदा उठाती है. ज्यादा बार यहा रन चेस करना आसांन होता हुआ दिखाई देता है. यहा अब तक खेले गये 5 टी20 मुकाबलों में 3 बार सेकंड इनिंग टीम ने जित दिलाई है.

मैक्लीन पार्क नेपियर (McLean Park, Napier) T20 Stats –

Match – 05

1st bet win – 02

2nd bet win – 03

Avg 1st bet score – 171

Avg 1st bet score – 151

Highest score – 241/3 (20) by ENG vs NZ

Lowest Score – 165/10 (16.5) by NZ vs ENG

Highest Cheas – 177/6 (19.4) by PAK vs NZ

Lowest Score Defendad – 173/5 (20) by NZ vs BAN

मौसम – बात करे मौसम की तो यहां शाम के वक्त 98% बादल बने रहेंगे. पर बारिश के आसार बेहद कम 25% बताये जा रहे है. इसलिए आशा करते है की इस मुक़ाबले में बारिश का कोई खलल ना हो. और हम और एक शानदार मुक़ाबला देखने को मिले.

Leave a Comment