इंडिया-पाकिस्तान किस चैनल पर आएगा | Ind vs Pak Kis Channel Par Aayega.

इंडिया-पाकिस्तान किस चैनल पर आएगा | Ind vs Pak Kis Channel Par Aayega.

Ind vs Pak Kis Channel Par Aayega नमस्कार दोस्तों, एशिया कप 2023 में हमें जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था. वह इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबले का दिन आ चुका है. तो चलिए जान लेते हैं यह रोमांचक मुकाबले आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

दोस्तों 30 अगस्त 2023 से शुरू हुए एशिया कप 2023 में हमें कुल 6 टीम खेलते हुए दिखाई देगी. (भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान) और यह 6 टीम में आपस में फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले खेलेगी.

एशिया कप 2023 के आयोजन इस वर्ष श्रीलंका और पाकिस्तान संयुक्त रूप से करने जा रहे है. 13 में से 9 मुकाबले श्रीलंका और बाकी 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे.

तो चलिए दोस्तों आप जान लेते हैं यह भारत और पाकिस्तान मुकाबला आप कहां देख पाएंगे. तो एशिया कप 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.

इसलिए आप भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला अंग्रेजी कमेंट्री में स्टार स्पोर्ट्स-1 और हिंदी कमेंट्री में स्टार स्पोर्ट्स -1 हिंदी पर देख पाएंगे.

इसी के साथ भारत के सभी मुकाबले और एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आप डीडी स्पोर्ट्स और डीडी नेशनल पर भी देख सकते हैं. इंडिया-पाकिस्तान किस चैनल पर आएगा.

बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो यह शानदार भारत पाकिस्तान मुकाबला आप अपने मोबाइल पर disney+hotstar  एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. 

और इस एप्लीकेशन में आपको पूरा एशिया कप भी बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको disney+hotstar का सब्सक्रिप्शन पैक लेने की जरूरत अब नहीं है.

स्टार स्पोर्ट्स-1 –

स्टार स्पोर्ट्स -1 हिंदी –

डीडी स्पोर्ट्स –

डीडी नेशनल –

Disney+Hotstar –

बात करे दुसरे देशों में आप यह मुक़ाबला कहा देख सकते है –

        देश       चैनल
India  Star Sports.
Bangladesh  Gazi TV, BTV national.
Afghanistan  Ariana TV
Sri Lanka  SLRC (Channel Eye)
Pakistan  PTV Sports, Ten Sports.
UAE  CricLife Max Via eLife TV, Switch TV.
Australia  Yupp Tv
Canada  Disney+Hotstar
NZ  Yupp Tv
USA  Disney+Hotstar
SA  Super Sports
UK  Disney+Hotstar

Leave a Comment