Ind vs Pak Match Kis Channel Par Aayega | भारत-पाकिस्तान मैच किस चैनल पर आएगा.

नमस्कार दोस्तों, 22 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को टी20 वर्ल्डकप कप 2022 का आगाज हो चुका है. शुरुआत में क्वालीफायर मुकाबलों के बाद अब 12 टीमों के बिच रोमांचक मुकाबलों का दौर शुरू हो चुका है.पर पूरी दुनिया नजर जिस भारत पाकिस्तान मुक़ाबले पर होगी. यह शानदार मुक़ाबला आप किस टीवी चैनल या मोबाइल App देख सकते है.चलिए जान लेते है. Ind vs Pak Match Kis Channel Par Aayega | भारत-पाकिस्तान मैच किस चैनल पर आएगा. तो चलिये शुरू करते है.

Ind vs Pak Match Kis Channel Par Aayega | भारत-पाकिस्तान मैच किस चैनल पर आएगा.
23 अक्टूबर 2022 (रविवार) को पूरी दुनिया का ध्यान जिस मुकाबले पर होगा वह इंडिया-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला मेलबोर्न क्रिकेट मैदान,ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा. भारत-पाकिस्तान मैच किस चैनल पर आएगा.

बात करें इस मुकाबले की live broadcast की तो यह मुकाबला को यह टी20 वर्ल्डकप कप 2022 के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए आप यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स-1 पर हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कॉमेंट्री में मुकाबलों का मजा उठा सकते हैं.

 

स्टार स्पोर्ट्स-1 – हिंदी

स्टार स्पोर्ट्स-2 – अंग्रेजी

डिजनी हॉटस्टार – एप्लीकेशन

 

और इस शानदार मुकाबले को अगर आप अपने मोबाइल पर भी देखना चाहते हो. तो इसके लिए आपको डिजनी हॉटस्टार एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. और इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा. तभी आप ईस मुक़ाबले का मज़ा उठा सकते हो.

अब बात करें कट्टर प्रतिस्पर्धी भारत और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्डकप कप इतिहास की तो भारत पाकिस्तान विश्व कप में अब तक 6 बार आमने सामने हुआ है. जिसमे 4 मुक़ाबले भारत ने जीते है वही पाकिस्तान केवल 1 मुक़ाबला जित चूका है. और 1 मुक़ाबला टाई रहा है.

 
 
 

Leave a Comment